REET 2021 का लेवल-2 एग्जाम रद्द:मुख्यमंत्री बोले- अब दो चरणों में होगी परीक्षा, जानिए अब आगे क्या क्या होगा कैसे मिलेगी नियुक्ती

REET 2021 का लेवल-2 एग्जाम रद्द:मुख्यमंत्री बोले- अब दो चरणों में होगी परीक्षा, लेवल-1 और लेवल-2 मिलाकर 62 हजार पदों पर भर्तियां होंगी Situation on Meeting The REET-2 test was failed in the meeting. The process of process 1 continues as before. Now recruitment for the number of figures 62,000.

बड़ी मेहनत से तैयारी करने वाले विद्यार्थीयों के लिये हमे बहुत दुःख है इस दुःख की घडी में हम आप के साथ है हमें पता है की आप पर क्या गुजर रही है किन्तु हम क्या कर सकते हैं

मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है। लेवल-1 की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी। अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए भर्ती होगी।

reet exam for l-2 cancel
reet exam for l-2 cancel
  • अब लेवल 1 का क्या होगा?,
  • दो पेपर किसके होंगे?,
  • अगली परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?,
  • LEVEL-2 प्रमाण पत्रों का क्या होगा ,
  • अभी जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है उसके आवेदनों का क्या होगा
  • जानिए अपने सभी सवालों के जवाब👇🏻👇🏻

REET पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने रीट की लेवल-2 परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि लेवल-1 की परीक्षा निरस्त नहीं होगी। अब रीट में 62 हजार भर्तियां होंगी। लेवल-2 की जो परीक्षा निरस्त हुई है, वह अगस्त तक होने की संभावना है।

अब दो चरणों में होगी भर्ती परीक्षा
गहलोत ने कहा कि रीट लेवल वन और लेवल 2 मिलाकर कुल 62 हजार हो जाएगी। लेवल वन के 15 हजार पद अलग रह जाएंगे। पहले की तरह ही एलिजिबिलिटी टेस्ट लेंगे। वेलिडिटी आजीवन रहेगी। विषयवार अलग से एग्जाम करवााए जाएंगे। एलिजिबिलिटी टेस्ट के बाद भर्ती परीक्षा होगी।

कमेटी की रिपोर्ट के बाद एग्जाम की तारीख की घोषणा
जस्टिस व्यास की अध्यक्षता वाली कमेटी की 15 मार्च तक रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट मिलते ही एग्जाम की तारीख बता देंगे। विधानसभा सत्र में कड़ा कानून लेकर आएंगे।

रीट प्रमाण पत्र की वेलिडिटी आजीवन रहेगी
मुख्यमंत्री ने घोषणा है कि अब रीट प्रमाण पत्र की वेलिडिटी आजीवन रहेगी। इससे पहले रीट के सर्टिफिकेट की वेलिडिटी 3 साल थी। जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने काफी विरोध भी जताया था। तीन साल से रीट ( REET ) एग्जाम न होने के चलते रीट 2018 के 2.53 लाख रीट प्रमाण पत्रों की वैधता 31 जुलाई 2021 को खत्म हो गई थी।

गौरतलब है कि 26 और 27 सितंबर को इस परीक्षा को आयोजित किया गया था। इसमें करीब 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। REET कुल 32 हजार पदों के लिए हुई थी। लेवल-1 के 15 हजार 500 और लेवल-2 के 16 हजार 500 पद थे, लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था। पेपर 33 से ज्यादा सेंटर पर पहुंचा। गंगापुर सिटी से पहली बार पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद एसओजी ने इसकी जांच शुरू की तो सामने आया कि शिक्षा संकुल से पेपर लीक हुआ। एसओजी रामकृपाल, उदयलाल, भजनलाल, बत्तीलाल और पृथ्वीलाल समेत 35 से ज्यादा लोगोंं को गिरफ्तार कर चुकी है।

इससे पूर्व रीट पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद सरकार लगातार घिरती नजर आ रही थी। बीजेपी की ओर से लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही थी। इसी बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले किए हैं। कैबिनेट में रीट सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

FAQs About This Exam| भर्ती के बारे में पूछे जा रहे सबसे ज्यादा सवाल

अब लेवल 1 का क्या होगा?,

लेवल-1 के बारें में अभी स्थिति बिलकुल क्लियर तो नहीं है किन्तु यह कहा गया है की इसी प्रक्रिया पर भर्ती को जारी रखा जायेगा जिससे प्रतीत होता है की जल्द ही आपको इसी परीक्षा के आधार पर नियुक्तियां प्रदान की जाए ||

राज्य सरकार ने अब यह निर्णय किया है कि रीट की परीक्षा के लेवल- प्रथम में चूंकि किसी प्रकार की कोई पेपर लीक या अन्य किसी प्रकार की घटना प्रकाश में नहीं आई है। साथ ही, इसके माध्यम से शिक्षक भर्ती के करीब 15 हजार 500 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जानी हैं। ऐसे में बेरोजगार युवाओं एवं अभ्यर्थियों के हित में

नियुक्तियां शीघ्र देने के लिए इन पदों को शीघ्र भरा जाए। यह भी निर्णय किया गया है कि इस वर्ष रीट लेवल- प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। उन्हें नियुक्ति के लिए शिक्षक भर्ती की अन्य परीक्षा नहीं देनी होगी।

दो पेपर किसके होंगे?,

लेवल-2 के दो पेपर करवाए जाने की बात सामने आई है जिसमें पहली पात्रता परीक्षा होगी एवं दूसरी सिलेक्शन परीक्षा होगी जिसमें कुछ प्रतिशत पात्रता परीक्षा के जोड़े जाने की सम्भावना है

अगली परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?,

अगली परीक्षा जिसमे एक पात्रता परीक्षा होगी वह तो अभी चल रहे सिलेबस पर ही आधारित होगी किन्तु दूसरी परीक्षा सब्जेक्ट पर आधारित होगी जिससे बेहतरीन अधपक मिल सके

REET FAQs: उन सवालों के जवाब जो हर REET अभ्यर्थी पूछ रहाnewblink

REET 2021 लेवल-2 रद्द करने के साथ ही राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि अब से REET केवल एलिबिलिटी टेस्ट की तरह होगा। इसके आधार पर नियुक्ति नहीं मिलेगी। REET पास करने के बाद एक और एग्जाम देना होगा।

प्रश्न-1 वर्तमान में चल रही लेवल-1 के 15500 पदों वाली भर्ती का क्या होगा ?

उत्तर- REET 2021 लेवल-1 में इस बार 15500 सफल अभ्यर्थियों को सीधे नियुक्ति मिलेगी। उनके आवेदन ऑनलाइन भरे जा रहे हैं और जल्द ही पात्र 2 गुना के दस्तावेज सत्यापन करवा कर अंतिम कट ऑफ जारी कर नियुक्ति दी जाएगी ||

प्रश्न-2 REET 2022  कब होगी?

उत्तर- रीट लेवल 2 रद्द होने के बाद सरकार ने देर शाम प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रीट 2022 जुलाई में कराया जाना प्रस्तावित है । रीट के परिणाम के बाद लेवल 1 और 2 में सफल अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी। उम्मीद है कि सरकार भर्ती के लिए आरपीएससी या फिर कर्मचारी चयन आयोग के सहयोग से सीधे भर्ती परीक्षा करेगी।

प्रश्न-3 क्या लेवल 1 वालों को भी रीट 2022 देना अनिवार्य है?

उत्तर- अगर किसी अभ्यर्थी ने लेवल वन पास कर लिया है लेकिन वो इस बार की भर्ती में टीचर नहीं बन पाया तो उसे फिर से होने वाले रीट एग्जाम में बैठने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि उसे रीट 21 की तरह सीधे मेरिट के आधार पर नियुक्ति नहीं मिलेगी, भर्ती परीक्षा देनी होगी।

प्रश्न-4 मैंने लेवल 2 का एग्जाम दिया था, अब रीट 2022 में दोबारा फीस देनी होगी?

उत्तर- जिन अभ्यर्थियों ने रीट लेवल 2 एग्जाम दिया था, संभवतया: उन्हें रीट 2022 एग्जाम के लिए दोबारा फीस नहीं देनी पड़ेगी, क्योंकि एग्जाम सरकार की खामियों की वजह से स्थगित हुआ है। सरकार इस बार में जल्द घोषणा कर सकती है कि रीट 2021 लेवल 2 में शामिल रहे अभ्यर्थियों को दोबारा फीस जमा करानी पड़ेगी या नहीं।

प्रश्न-5 दो परीक्षाओं का पैटर्न कैसे रहेगा और पाठ्यक्रम क्या रहेगा?

उत्तर- जो भी अभ्यार्थी REET 2022 की पात्रता परीक्षा देंगे उनके लिये यही पाठ्यक्रम रहेगा बोर्ड थोडा परिवर्तन कर सकता है जबकि दूसरी मुख्य परीक्षा के लिये लेवल-1 में सभी विषयों के साथ राजस्थान सामान्य ज्ञान को जोड़ा जा सकता है |

लेवल-२ के लिये मुख्य परीक्षा में विषय आधारित रहेगी जिसमें मुख रूप से अपने एक्षिक विषय से जुड़े सवाल एवं राजस्थान सामान्य ज्ञान भी पुछा जा सकता है ||

प्रश्न-6 पात्रता परीक्षा के कितने दिन बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन हो सकता है? 

सर्व प्रथम बोर्ड पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा उसके लगभग दो से तीन माह बाद ही मुख्य परीक्षा का आयोजन किसी भी परीक्षा एजेंसी से करवा सकता है जिसके परिणाम के बाद चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी 

प्रश्न-7 परीक्षा में वेटेज किस प्रकार रहेगा ?

पात्रता परीक्षा , मुख्य परीक्षा एवं एकेडमिक अंकों के बारें में अभी कोई जानकरी नहीं है किन्तु पूर्व की भांति सरकार तीनो को ही वेटेज दे सकती है | लेवल प्रथम में भी पात्रता परीक्षा एवं मख्य परीक्षा में  20:80 रख सकती है जबकि लेवल २ में 20+10+70 रख सकती है 

प्रश्न-8 REET 2022 में कितने पदों पर भर्ती होगी?

कहने को तो सरकार 62000 पदों की बात कर रही है किन्तु इनमें से 15500 LEVEL-1 के पदों पर तो अभी नियुक्ति हो जाएगी इसके बाद शेष पद 16500 तो लेवल -२ के एवं न्यू भर्ती 30000 पदों पर जिसमें दोनों लेवल के अभ्यर्थी सामिल होगे यह भर्ती होगी ||

इस प्रकार से 46500 पदों के लिये दो परीक्षाओं का आयोजन होगा जिसमें से लगभग 30000 पद लेवल २ के एवं 16500 पद हो सकते है 

यदि आपके भी इस संबधन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें जिससे उनका जवाब दिया जा सके

दोस्तों इस परिस्थिति में स्वयं को नई ऊर्जा से तैयार करें

तुफानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो,

मल्लाहो का चक्कर छोड़ो, तैर कर दरिया पार करो,

फूलो की दुकाने खोलो, खुशबु का व्यापर करो,

मेहनत खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो।

राज्य सरकार ने अब यह निर्णय किया है कि रीट की परीक्षा के लेवल- प्रथम में चूंकि किसी प्रकार की कोई पेपर लीक या अन्य किसी प्रकार की घटना प्रकाश में नहीं आई है। साथ ही, इसके माध्यम से शिक्षक भर्ती के करीब 15 हजार 500 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जानी हैं। ऐसे में बेरोजगार युवाओं एवं अभ्यर्थियों के हित में

नियुक्तियां शीघ्र देने के लिए इन पदों को शीघ्र भरा जाए। यह भी निर्णय किया गया है कि इस वर्ष रीट लेवल- प्रथम परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। उन्हें नियुक्ति के लिए शिक्षक भर्ती की अन्य परीक्षा नहीं देनी होगी।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में कैबिनेट ने निर्णय किया कि लेवल-द्वितीय के लिए आयोजित रीट परीक्षा को निरस्त किया जाए। प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वीके व्यास की अध्यक्षता में गठित समिति की 15 मार्च को रिपोर्ट आते ही भर्ती के लिए आगामी परीक्षा की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

REET-2022 अब 46500 पदों पर आयोजित की जाएगी

कैबिनेट ने विद्यालयों में रिक्त पद भरने, शिक्षा में गुणवत्ता तथा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए निर्णय किया कि रीट परीक्षा – 2022 के माध्यम से होने वाली भर्ती में पदों की संख्या को 20 हजार से बढ़ाकर अब 30 हजार किया जाए। इसमें रीट-2021 के लेवल द्वितीय के 16 हजार 500 पद जोड़ते हुए अब कुल 46 हजार 500 पदों के लिए रीट-2022 का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह में किया जाना प्रस्तावित है। इससे रीट परीक्षा – 2021 के लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों तथा जो विद्यार्थी अभी बीएसटीसी और बीएड का अध्ययन कर रहे हैं

फैक्ट फाइल:


26 सितंबर को हुई रीट परीक्षा
रीट लेवल वन में पंजीकृत परीक्षार्थी : 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी
रीट लेवल वन परीक्षा में शामिल :10 लाख 15 हजार 64 परीक्षार्थी
रीट लेवल वन परीक्षा में सफल: 3 लाख 3 हजार 604
रीट लेवल टू पंजीकृत परीक्षार्थी : 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी
रीट लेवल टू परीक्षा में शामिल : 10 लाख 15 हजार 64 परीक्षार्थी
रीट लेवल टू परीक्षा में सफल: 7 लाख 73 हजार 612

15 thoughts on “REET 2021 का लेवल-2 एग्जाम रद्द:मुख्यमंत्री बोले- अब दो चरणों में होगी परीक्षा, जानिए अब आगे क्या क्या होगा कैसे मिलेगी नियुक्ती”

  1. अगली परीक्षा में यदि दो पेपर होंगे तो लेवल 1 के तो सभी सब्जेक्ट होते हैं उनका दूसरा पेपर केसे होगा और किस सब्जेक्ट का होगा?

  2. Pingback: Sanskrit Topic Wise Online Test Paper-4 - RJ Teachers
  3. क्या लेवल1 के 2021 के प्रमाण पत्र भी आजीवन मान्य होगा और क्या इसे 2022 की भर्ती में लगा सकते है पात्रता माना जाएगा

  4. Phle wale acche rahe log reet dekr sidhe posted…ab walo ko or b nai sogaat ab ek ki jgh 2 exam… Gehlot sir ne gusse m decision liya h kya

  5. Sir reet 1st level me mere es bar kam bne the number to kya me wps exam de paunga bcse 20: 80 ka rhega to mujhe wps dena ho jisse me apne score bda sku ye btaye sir kya de skte h ?

  6. Pingback: REET Application Editing Service Start: जाने कैसे होगा आवेदन पत्र में सुधार, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी - RJ Teachers
  7. Sir hmara levl 1 ke bhi do paper honge kya or. Ha to fir first paper kiska hoga or kitne nmb lane hoge sath hi esay paper konsa hoga first ya second.

  8. Pingback: SANSKRIT GRAMMAR ONLINE QUIZ FOR ALL TET EXAMS-5 - RJ Teachers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *