General Science: सामान्य विज्ञान

General Science: A free online test series for all exam सामान्य विज्ञान (General Science) का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। आज जितनी भी परीक्षा हो रही हैं चाहे वे अधिकारी के लिए हो या फिर कर्मचारी के लिए। सभी में पूछे गए सामान्य ज्ञान में से 25 परसेंट तक सवाल General Science से संबंधित होते हैं। अधिकारी वर्गो के भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा जैसे UPSC, RPSC, BPSC, UPPSC आदि में पूछेंगे कुल सामान्य ज्ञान में से 25% से ज्यादा प्रश्न समान्य विज्ञान से संबंधित होते हैं।

कुछ परीक्षा के सिलेबस में तो परीक्षा से पहले ही यह घोषित कर दिया गया है कि General Science के इतने प्रश्न पूछे जाएंगे। जैसे रेलवे ग्रुप डी में General Science से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं|| अब तो आप समझ गए होंगे कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में General Science का इतना महत्व क्यों है।

आपको नीचे अभी तक आयोजित किये गए सभी टेस्ट की लिस्ट मिल रही है आप जिस भी टेस्ट को देना चाहते है us पर क्लिक करें और अपना टेस्ट शुरू करें इसके बाद अपना रिजल्ट के लिये view score पर क्लिक कर रिजल्ट देखे हमारे द्वारा जो भी टेस्ट आयोजित किये जायेगें वो भी यहीं पर अपडेट होते रहेंगे अतः आप इस पेज पर आते रहें

सामान्य विज्ञान ऑनलाइन टेस्ट सीरीज

ऑनलाइन टेस्ट समय-सारणी

टेस्ट प्रारंभ होने का समय रिजल्ट का समय उत्तरमाला एवं रेंकशीट का समय 
शाम 8:00 बजे सुबह 9:00 बजे सुबह 11:00 बजे 
दिनांक टेस्ट के टॉपिक टेस्ट एवं रिजल्ट लिंक
05-02-2022पोषक तत्व एवं इनकी कमी से होने वाले रोगयहाँ क्लिक करें new blink
29-01-2022सामान्य विज्ञान- कोशिका यहाँ क्लिक करें

Syllabus of General Science for All Competitive Exams in Hindi

हम General Science को चार भागों में बांटते हैं। उसके बाद प्रत्येक विषय के प्रत्येक चैप्टर के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

  • 1. भौतिक विज्ञान (Physics)
  • 2. रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • 3. जीव विज्ञान (Biology)
  • 4. कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)

General Science  में पूछे गए प्रश्न इसी चारों विषय से संबंधित होते हैं। अब हम चारों विषय का अलग-अलग चेप्टर के समय समय पर ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करते रहेगें आप हमसे Telegram group पर जुड़कर समस्त सूचना प्राप्त कर सकते हैं ।

मॉक टेस्ट की सूचना प्राप्त करने के लिये जुड़िये जरुर