Reet Level 1 Cut OffMarks: soon- Education Department has started the process of giving appointment to 15500 posts of Reet Level-1. According to the officials of the Education Department, the cut off of REET level 1 will be released by next week. Because till now the data of the applications which have been filled through SOO has not been received by the department, as soon as the department will get the data, the department is going to analyze it and issue a double list.
Braking News
विभाग की वेबसाइट डाउन हो चुकी है अध्यापक लेवल 1 सामान्य व विशेष शिक्षा के पदों को शीघ्र भरने और युवाओं को जल्द नियुक्ति देने के सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विभाग द्वारा इन पदों की भर्ती (2021-22) के एक महत्वपूर्ण चरण को पूरा करते हुए विज्ञापित 15500 पदों के वर्गवार दो गुणा आशार्थियों की सूची आज जारी
REET अध्यापाक सीधी भर्ती 2022: राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाये जाने एवं पूर्व में भर चुके आवेदन में संशोधन होने के बाद अब सभी विद्यार्थियों को दो गुना कट ऑफ मार्क्स का इन्तजार है सभी इन्तजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिये खुशखबरी है की जल्द ही विभाग चयन सूची से पूर्व दोगुना सूची जारी कर दस्तावेज सत्यापन की तैयारी में हैं ||
नोट:-कटऑफ जब भी विभाग द्वारा जारी होगी उसके साथ ही यहाँ भी अपडेट हो जाएगी
Reet Level 1 Cut Off 2022
Reet Level 1 Cut Off soon- शिक्षा विभाग ने रीट लेवल -1 के 15500 पदों पर नियुक्ति देने की प्रकिया शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार रीट लेवल 1 की कट आफ अगले सप्ताह तक जारी कर दी जायेगी। क्योंकि अभी तक जो आवेदन पत्र SOO के माध्यम से भरे गए है उनका डाटा विभाग को प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही विभाग को डाटा प्राप्त होगा विभाग इसका विश्लेषण कर दोगुना की सूची जारी करने वाला है
Reet Level 1 Cut Off 2022
Reet Level 1 Cut Off soon- Education Department has started the process of giving appointment to 15500 posts of Reet Level-1. According to the officials of the Education Department, रीट लेवल 1 कट आफ will be released by next week.
Reet Level 1 Document Verification
विभाग के अधिकारियों का मानना है कि 30 मार्च तक नियुक्ति दे दी जाये ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं। अगले सप्ताह कट आफ जारी कर देने के 15 दिन बाद Document Verification का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
🔥 Breaking News 🔥
राजस्थान पटवारी भर्ती 2022 के मार्क्स जारी कर दिए गए हैं ✅
👉 आपके पटवारी परीक्षा में कितने अंक आए हैं अब आप चेक कर सकते हैं
👆 सबसे पहले यहां से चेक करें आपके पटवारी परीक्षा में कितने अंक आए हैं
Reet Level 1 District Allotment
Document verification का कार्य पूरा करने के बाद फाइनल कट आफ जारी की जायगी और फिर अभ्यर्थियों को जिलों का आवंटन किया जायेगा।शिक्षा विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यह कार्य मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा।
REET लेवल वन की नियुक्ति अप्रैल तक
साढ़े पंद्रह हजार टीचर्स की भर्ती के लिए 31 हजार केंडिडेट्स की मेरिट बनेगी, डॉक्यूमेंट चैक होंगे, अप्रैल में मिलेगी नियुक्त
REET लेवल 1 के 15 हजार 500 अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए 31 हजार केंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट चैक होंगे। पद से डबल केंडिडेट्स की लिस्ट बनाई जाएगी ताकि कहीं कोई गड़बड़ी होने पर वेटिंग लिस्ट के आधार पर नियुक्ति दी जा सके। शिक्षा विभाग को करीब एक महीने का वक्त डॉक्यूमेंट चैक करने में लगेगा। इसके बाद ही मेरिट बनेगी।
इस भर्ती के लिए REET लेवल वन में सफल हुए करीब एक लाख तीस हजार केंडिडेट्स ने आवेदन किया है। इन सभी का रिकार्ड अगले एक-दो दिन में शिक्षा विभाग को मिलेगा। सभी एक लाख तीस हजार केंडिडेट्स की मेरिट आने के बाद उसमें टॉप 31 हजार का चयन किया जाएगा। इन सभी के डॉक्यूमेंट चैक किए जाएंगे। आमतौर पर बाहरी युनिवर्सिटी से कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन वहां से करवाया जाता है। इस बार भी ऐसा हो सकता है। इसके अलावा उम्र कम या ज्यादा होने पर केंडिडेट्स को लिस्ट से बाहर निकाला जाएगा। आरक्षण का सर्टिफिकेट नहीं होने पर भी आउट किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में करीब एक महीने का वक्त लगना है। ऐसे में बीस मार्च तक ये काम होगा। इसके बाद केंडिडेट्स को जिला आवंटित किया जाएगा। जहां से अप्रैल के पहले सप्ताह में नियुक्ति दी जा सकती है।
एकेडमिक नंबर नहीं जुड़ेंगे
REET लेवल वन में एकेडमिक नंबर नहीं जुड़ने वाले, बल्कि REET के अंकों के आधार पर ही सीधे नियुक्ति दी जाएगी। दरअसल, REET लेवल टू में दस परसेंट एकेडमिक नंबर जोड़ने का प्रावधान था लेकिन वो परीक्षा ही रद्द हो गई। ऐसे में उस परीक्षा को लेकर अब कोई गतिविधि नहीं हो रही।
Reet Level 1 Posting Order
अधिकारियों के दावे के अनुसार Reet Level 1 के Posting Order मार्च तक जारी कर दिये जायेंगे।
Reet Level 1 merit
Reet Level 1 merit का इन्तजार करने वालों के लिए खुशखबरी है कि इस बार लेवल एक के 15500 पदों के लिए कुल 1.25 लाख आवेदन आये हैं। डाक्युमेंट वेरिफिशेन के लिए दो गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा। अर्थात 31000 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। इस लिहाज से 1 पद के लिए चार अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रहेगा।
Reet Level 1 के बारे में शिक्षा निदेशक ने क्या कहा
शिक्षा निदेशक श्री कानाराम ने बताया की आवेदन की प्रकिया पूरी हो गई है। जल्दी ही आगे की कार्रवाई शुरू करेंगे। जो भी निर्देश सरकार की ओर से मिलेंगे,उसके अनुसार कार्य करेंगे।अभी दस्तावेज सत्यापन का कार्य किया जायेगा।
REET Level 1st Cut Off 2022 की कट ऑफ कितनी रहेगी?,
इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी विभाग द्वारा जारी अंको पर ही विश्वास जाताना होगा जैसा की पहले भी बताया गया है विभाग द्वारा इसी सप्ताह तक दोगुना की लिस्ट जारी की जा रही है
REET Level 1st Cut Off 2022 की कट ऑफ कब जारी की जाएगी?,
जैसा की पहले भी बताया गया है विभाग द्वारा इसी सप्ताह तक दोगुना की लिस्ट जारी की जा रही है
यदि आप चाहते हैं की लिस्ट सबसे पहले आप को मिले तो आप हमारे जिला ग्रुप से या टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़ें
This really answered my problem, thank you!