REET 2021 Result BSER Declared result

आज जारी होगा रीट परीक्षा 2021 का परिणाम,सुबह 8 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष डीपी जरौली जारी करेंगे परिणाम,गत 26 सितंबर को आयोजित की गई थी परीक्षा

REET परीक्षा 2021 से जुड़ी बड़ी खबर
दीपावली पर युवाओं को बड़ा तोहफा, कुछ देर में जारी होगा लेवल -1 और लेवल – 2 का परिणाम, बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली जारी करेंगे परिणाम

आप हमेंWhatsApp या Telegram Group पर ज्वाइन करें जिससे प्रतिदिन आयोजित होने वाले ऑनलाइन टेस्ट की सूचना,लिंक, रिजल्ट, उत्तरमाला एवं रैंकशीट आप तक सीधी पहुंच सके ।।

यदि आप किसी अन्य विषय का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपना टेस्ट चुनें।।

reet 2021 result date,reet result,reet result 2021 cut off,reet result 2021 in hindi,reet merit 2021,reetresult 2021 kab aayega,reet cut off 2021 utkarsh classes,reet 2021 expected cut off ews category,

CLICK HERE TO CHECK RESULT

REET 2021 रिजल्ट आज 8:00 बजे जारी किया गया है ✅

Link 1
www.reetbser21.com

Link 2
www.reetbser21.org

Link 3
www.reetbser21.net

Link 4
www.reetbser21.info

बोर्ड ने अंतिम उत्तरमाला भी जारी कर दी है जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं

Application Form

Click Here to Download Final Answer key REET 2021 Exam

👆 सबसे पहले अपने नाम और रोल नंबर से यहां से चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET ) – 2021

REET Topper List 2021 PDF Download

REET Level-1 Topper List 2021 PDF

उम्मीदवार का नाम अंक

अजय वैष्णव वेरागी: 148

गोविंद सोनी: 148

अभिजीत शर्मा: 146

दामोदर पारीक: 146

रिंकू सिंह: 146

प्रकाश: 146

मो शाहिद: 145

मंगल चंद शर्मा: 145

श्रुति भारद्वाज: 145

सांवरलाल डांगी: 145

राहुल कुमार: 145

विकास कुमार: 145

संजय कुमार मीणा: 145

राकेश अबसारा: 145

विनोद कुमार प्रजापत: 145

बनवारी लाल: 145

सवाई राम: 145

रवि कुमार: 145

REET Level-2 Topper List 2021 PDF

उम्मीदवार का नाम अंक

किरत सिंह: 146

सुरभि पारीक: 146

निम्बा राम: 146

आमिर खिलजी: 145

मोनिका जाट: 145

दिनेश सेन: 145

संजय खान: 145

वर्षा लादुरम चौधरी: 145

सुमित कुमार: 145

विकाश यादव: 144

मांगी लाल शर्मा: 144

पारुल चौधरी: 144

चित्रेश कांत भट्ट: 144

रवि कांत बैरवा: 144

आनंद सिंह: 144

ललित कुमार: 144

दीपक चौधरी: 144

मेघा चौधरी: 144

खुशबू शर्मा: 144

कृष्णा चौधरी: 144

धर्म राज चौहान: 144

राजस्थान रीट रिजल्ट टॉपर लिस्ट 2021 पीडीएफ डाउनलोड करेंnewblink

अजमेर 01 नवम्बर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 सितम्बर को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का परिणाम मंगलवार प्रातः 08.15 जारी कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा स्तर – प्रथम के लिए 1267985 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे, जिनमें से 1019764 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार रोके गए परिणाम के अलावा कुल 330604 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जा रहा है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 163074 परीक्षार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की श्रेणी के 140040 परीक्षार्थियों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। विधवा एवं परित्यागता तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 2913 परीक्षार्थियों ने 50 प्रतिशत अंक से अधिक अर्जित किये दिव्यांग श्रेणी के 7629 परीक्षार्थियों ने 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। सहरिया जनजाति श्रेणी के 16948 परीक्षार्थियों ने 36 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया।

डॉ. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा स्तर- द्वितीय के लिए 1267540 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे, जिनमें से 1032855 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ हुए आरक्षित वर्ग के आवेदकों में से 329640 परीक्षार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की श्रेणी के 382112 परीक्षार्थियों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। विधवा एवं परित्यागता तथा भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 7201 परीक्षार्थियों ने 50 प्रतिशत अंक से अधिक अर्जित किये दिव्यांग श्रेणी के 12669 परीक्षार्थियों ने 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। सहरिया जनजाति श्रेणी के 41990 परीक्षार्थियों ने 36 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा की पात्रता को प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन पांचवी बार किया गया है। मुख्य परीक्षा 26 सितम्बर 2021 तथा अलवर जिले के परीक्षा केन्द्र की शेष रही परीक्षा 16 अक्टूबर, 2021 को आयोजित हुई। इन सभी का परीक्षा परिणाम रिकार्ड समय में जारी किया गया। रीट लेवल- प्रथम एवं द्वितीय का परीक्षा परिणाम रीट वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

Click Here To Check Result

रीट लेवल-प्रथम एवं द्वितीय परीक्षा का परिणाम प्रोविजनल रूप से घोषित किया जाता है। इस परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन लिये गये थे। परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता REET परीक्षा- 2021 के विज्ञप्ति सं. 01/2021 के अनुरूप होनी चाहिये, वही इसके पात्र होंगे। परीक्षा में नियत मापदण्ड अनुसार अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को ही पात्र माना जायेगा।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2021 (REET) लेवल- प्रथम में B.Ed, D.EL.Ed. (NIOS) योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका सं. 1853 / 2021 में पारित आदेश दिनांक 24.09.2021 की पालना में रोका (withheld) जा रहा है।

रीट लेवल-प्रथम एवं द्वितीय के जिन अभ्यर्थियों पर अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कार्यवाही की गई है अथवा की जा रही है उनका परीक्षा परिणाम रोका (withheld) गया है तथा इनके विरूद्ध उचित कार्यवाही करना प्रक्रियाधीन है। भविष्य में भी दौराने-ए-अनुसंधान ऐसा पाया जाने पर उनका परिणाम निरस्त करने योग्य होगा।

परीक्षा परिणाम घोषित करने में यद्यपि पूर्ण सावधानी रखी गई है, फिर भी कोई त्रुटि रह जाने पर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय का फैसला सर्वमान्य होगा।

रीट परीक्षा, 2021 के परिणाम माननीय उच्च न्यायालय की याचिका के निर्णयाधीन रहेंगे।

7 thoughts on “REET 2021 Result BSER Declared result”

  1. Pingback: REET 2021 Certificates when issued by Rajasthan Secondary Education Board - RJ Teachers
  2. Pingback: Know when and where to get REET 2021 certificates - RJ Teachers
  3. Pingback: HTET 2021 Result Declared: हरियाणा पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम जारी यहां चैक करें अपना स्कोर - RJ Teachers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *