REET 2021 L-1 District Allotment Lists Download in pdf

REET 2021 L-1 District Allotment Lists Download in pdf : REET L-1 का परिणाम जारी होने के साथ प्रदेश में साढ़े 15 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो गया है। अब चयनित अभ्यर्थियों को जिला आवंटन REET 2021 L-1 District Allotment Lists Download in pdf का इन्तजार है | शिक्षा विभाग की और से इसी सप्ताह जिला आवंटन किए जाने की आस है।

इसके बाद सभी जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजी जाएगी। सूत्रों के अनुसार मई महीने में इन चयनित शिक्षकों का पदस्थान होगा। दरअसल, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की सूची का पहले संबंधित जिला परिषद व पंचायत समिति से अनुमोदन कराना होता है। इसके बाद शिक्षा विभाग की और से कार्यग्रहण सम्बन्धी आदेश जारी होंगें

इधर, शिक्षक संगठनों ने पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले फिर इन शिक्षकों को नियुक्ति देने की मांग की है। इधर, रीट द्वितीय लेवल की परीक्षा रद्द होने के बाद नए सिरे से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है

REET 2021 L-1 District Allotment Lists Download in pdf:

Name of RecruitmentRajasthan Teachers Recuretment 2021-22
Total Posts15500
DepartmentEducation Department
Final Cutoff Marks Date 17-04-2022
Final Cutoff Marks ListsCLICK HERE
Final Selection ListsDownload
District Wise Final Selection ListsNTSP || TSPRajasthan भूगोल इतिहास कला एवं संस्कृति
District Allotment ListsCLICK HERERajasthan भूगोल इतिहास कला एवं संस्कृति27-04-2022
Official websitehttps://education.rajasthan.gov.in

REET 2021-22 L-1 NTSP Area District Allotment Lists pdf

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र लेवल प्रथम सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूचीCLICK HERE

REET 2021-22 L-1 TSP Area District Allotment Lists pdf

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र लेवल प्रथम सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूचीCLICK HERE

District Allotment Lists pdf for Teacher Leval 1 2021-22

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, विशेष शिक्षा, वी.आई. के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, विशेष शिक्षा, एच.आई. के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, विशेष शिक्षा, एम.आर. के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, विशेष शिक्षा, वी.आई.के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, विशेष शिक्षा, एच.आई.के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, विशेष शिक्षा, एम.आर.के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश27-04-2022

REET 2021 विभिन्न श्रेणी के अनुसार जिला वाइज चयन सूचियाँ डाउनलोड करें

NTSP GEN TEACHER L-1 (11248) LIST IN PDF

TSP GEN TEACHER L-1 (11248) LIST IN PDF

यदि आप चाहते हैं की लिस्ट सबसे पहले आप को मिले तो आप हमारे जिला ग्रुप से या टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़ें

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

एल-1 के 15500 पदों के लिये जारी इस प्रक्रिया को काफी लम्बा समय हो चुका है किन्तु अब इस का अंतिम समय है और संभावना जताई जा रही है की जल्द ही नियुक्ति आदेश जारी किये जा सकते हैं ।

REET 2022 NEWS:

शिक्षक भर्ती 2022 लेवल-1: जनरल में 88.66% और ओबीसी में 87.33% वालों को ही मिलेगी नियुक्ति

बीकानेर 4 साल बाद हुई शिक्षक भर्ती, पिछली भर्ती से 10500 पद कम; नतीजा-जनरल की मेरिट में 14.66% का इजाफा, नॉन टीएसपी की प्रत्येक कैटेगरी में 12-14% अधिक रही मेरिट शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा- 2022 में लेवल वन के 15500 पदों पर चयनित कैंडिडेट को नियुक्ति की तैयारियां शुरू कर दी है।

REET 2021-22 L-1 District wise Final Selection Lists

नए शिक्षा सत्र में राज्य के स्कूलों को 15500 नए शिक्षक मिलेंगे। चार साल बाद हुई भर्ती परीक्षा के चलते कंपटीशन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। जनरल कैटेगरी में 150 में से 133 मार्क्स हासिल करने वाले कैंडिडेट को ही नौकरी मिलेगी। जबकि शिक्षक भर्ती 2018 में यह आंकड़ा 111 के करीब था। यानी नॉन टीएसपी की जनरल मेरिट में 74% अंक हासिल करने वाले कैंडिडेट को शिक्षक पद पर नियुक्ति मिल गई थी। लेकिन इस बार कटऑफ में 22 नंबर की बढ़ोतरी हुई है। REET 2021-22 L-1 District wise Final Selection Lists

5 thoughts on “REET 2021 L-1 District Allotment Lists Download in pdf”

  1. Pingback: REET 2021-22 L-1 District wise Final Selection Lists Download in pdf - RJ Teachers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *