Know what will be the expected cut off Marks For REET 2021 for Level 1 and Level 2

REET 2021 expected cut off Marks After the declaration of the result of Rajasthan Teacher Eligibility Test i.e. REET-2021, now the discussion of cut off remains among the candidates. In the assessment conducted by us, it has been found that in REET level-1 and level-2 expected

REET Cut Off 2021 रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड कट ऑफ 2021 ये रही रीट कि कट ऑफ:REET Cut Off 2022, REET 3rd Grade Teacher Cut Off REET level 1st, Cutoff 2022, REET Level 2nd Cut off 2021, REET Level 1st and 2nd Cutoff 2022, REET Cutoff 2021, BSER REET Cut off 2022, REET Cutoff 2021 Subject Wise, REET Cutoff Hindi, English, Maths, Science, Sanskrit, Social Science, Urdu 2022, REET Cutoff Male , Female 2021, Rajasthan 3rd Grade Teacher REET Cut off 2021, REET Cutoff 2022 Category Wise, REET Cutoff General, EWS, OBC, MBC, SC, ST, PD 2021, REET Level 1st Cutoff TSP, Non-TSP 2022, REET 3rd Grade Teacher Cut off Marks 2021

REET 2021 की परीक्षा 26 सितंबर को प्रदेश भर में आयोजित कराई गई परीक्षा संपन्न होने के बाद में अब अभ्यर्थी रीट कटऑफ 2021 का इंतजार कर रहे हैं जिसमें रीट लेवल फर्स्ट कटऑफ 2021 व रीट लेवल सेकंड कटऑफ 2021 का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दोनों कट ऑफ राजस्थान शिक्षा विभाग,बीकानेर के द्वारा घोषित कि जायेगी रीट रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद विभाग ने शिक्षक के 32000 पदों पर विज्ञप्तियां जारी कर दी हैं जिसके बाद अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया नीचे दि गई है ||

रीट कट ऑफ 2021 जारी की जाएगी रीट लेवल फर्स्ट कट ऑफ 2021 रीट लेवल सेकंड कट ऑफ 2021 हम यहां पर आपको उपलब्ध करा रहे हैं जो कि विषय विशेषज्ञों व विभिन्न समाचार पत्रों के द्वारा जारी की गई है रीट कटऑफ 2022 देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया जाएगा इसके अलावा रीट कट ऑफ 2022 रीट लेवल फर्स्ट कट ऑफ 2021 रीट लेवल सेकंड कट ऑफ 2021 नीचे दी गई है जिससे आप संभावित कट ऑफ का अनुमान लगा सकते हैं |

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में लेवल-1 और लेवल-2 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 32 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के साथ ही विशेष शिक्षा के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 10 जनवरी से 9 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसके लिए अभ्यार्थी SSO आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यार्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान और राजस्थान के बाहर के अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे। जबकि अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए सिर्फ राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल अभ्यार्थी ही आवेदन कर पाएगे।

पदों की संख्या
31 हजार सामान्य शिक्षा + 1000 विशेष शिक्षा

  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 11500
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा – 440
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 3500
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 विशेष शिक्षा – 60
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा – 13420
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा – 455
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 सामान्य शिक्षा – 2580
  • अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-2 विशेष शिक्षा – 55

दरअसल, गुरुवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार पदों पर भर्ती किए जाने की घोषणा की थी। लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से कुल 32 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें विशेष शिक्षा के एक हजार पद भी शामिल हैं।

यह रहेगा आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग व राज्य के बाहर के सभी अभ्यार्थी- 100 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमिलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्र्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यार्थी- 70 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जार्ति /अनुसूचित जनजाति सहरिया वर्ग- 60 रुपए

रीट पात्रता के नियम

  • रीट भर्ती परीक्षा के अंकों का प्रतिशत रहेगा भर्ती के लिए आवेदन का आधार
  • सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)
  • अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी और टीएसपी)
  • समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
  • दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)
  • सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी और नॉन टीएसपी)

यह रहेगा चयन का आधार

बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स रीट से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।

REET 2021 expected cut off Marks After the declaration of the result of Rajasthan Teacher Eligibility Test i.e. REET-2021, now Click Here …

लेवल फर्स्ट: रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुड़ेंगे।

लेवल सेकंड: रीट के 150 नंबर का 90 फीसदी वेटेज और 10 फीसदी स्नातक के अंक मिलाकर मेरिट बनेगी।

बता दें कि रीट का रिजल्ट सिर्फ 36 दिन के अंदर जारी कर दिया गया था। रीट के लिए इस बार 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया है। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया है। इनमें से मेरिट के आधार पर 31 हजार शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं

प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की ओर से जारी शिक्षक भर्ती नोटिस के अनुसार, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-222 के तहत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके तहत लेवल-1 और लेवल-2, सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार, पात्र अभ्यर्थियों से श्रेणीवार रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद और अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे।

Department Education Department Rajasthan ,Bikaner
Posts32000
Apply onlineClick Here
Join TelegramClick Here
View DetialsClick Here

जानिए क्या रहेगी 32000 शिक्षकों की सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया

REET 2021 आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले तृतीय श्रेंणी शिक्षक भर्ती के लिये आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिये sso राजस्थान पर आवेदन पत्र भरना होगा जिसके लिये एक निश्चित शुल्क जमा करवाना होगा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से 9 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं

REET 2021 दोगुने विद्यार्थियों का चयन

इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक श्रेंणी में पदों की संख्या के दोगुने विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा एवं कट ऑफ अंक जारी होगे एवं चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिये बुलाया जायेगा एवं दस्तावेज जमा किये जायेंगे ||

REET 2021 अंतिम चयन सूची

इसके बाद जो विद्यार्थी पात्र पाए जायेगें उनकी पदों के बराबर चयन सूची जारी की जाएगी एवं अंतिम कट ऑफ अंक जारी होगें | इस शिक्षकों के चयन एवं जोइनिंग के बाद

REET 2021 प्रतीक्षा सूची

इन शिक्षकों के चयन एवं जोइनिंग के बाद रिक्त बचे पदों पर एक बार फिर से रिक्त पदों पर चयन सूची जारी की जाएगी एवं कट ऑफ अंक जारी होगें एवं इस बार काफी अंक कम होने की सम्भावना रहती है जिसका सीधा लाभ आपको मिलने वाला है अत निराश एवं परेशान होने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है

REET 2021 के प्रमाण पत्र कब से वितरित होगे और कैसे मिलेगे

REET 2021 में आवश्यक दस्तावेज

यदि आप किसी अन्य विषय का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपना टेस्ट चुनें।।

आप हमें Telegram Group पर ज्वाइन करें जिससे प्रतिदिन आयोजित होने वाले ऑनलाइन टेस्ट की सूचना,लिंक, रिजल्ट, उत्तरमाला एवं रैंकशीट आप तक सीधी पहुंच सके ।।

अंतिम चयन की प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया :- राज्य सरकार के आदेशांक पं.5 (50) प्राशि / 2020 दिनांक 27.12.2021 के प्रावधानों के अनुसार राज्य स्तरीय वरियता एवं चयन सूची तैयार करने हेतु निम्न प्रक्रिया अपनाई जायेगी :

1. राजस्थान पंचायती राज नियम-1996 के नियम 277 (क) के उपनियम (VI) के अन्तर्गत अध्यापकों की इस सीधी भर्ती – 2021-22 हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जायेगी।

  1. अध्यापक लेवल प्रथम के पद हेतु राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2021 (लेवल प्रथम) के कुल प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर राज्य स्तरीय वरीयता सूची तैयार की जायेगी।
  2. अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचनाएं एवं प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित पद की
  3. वर्गवार रिक्तियों की 02 गुणा अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टेड सूची दस्तावेज सत्यापन हेतु जारी की जायेगी।
  4. प्राधिकृत एजेन्सी (अभिकरण) (निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पं.राज (प्राशि) विभाग, राजस्थान, बीकानेर) द्वारा शॉर्ट-लिस्टेड सूची के अभ्यर्थियों के प्रारम्भिक स्तर पर दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही विभाग स्तर पर करवाई जावेगी तथा दस्तावेज सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये अभ्यर्थियों की विज्ञापित वर्गवार पदों के अनुसार वर्गवार कटऑफ जारी कर उनकी मेरिट एवं सूची जारी की जायेगी। निर्धारित तिथि तक अभ्यर्थियों द्वारा पद-विषय एवं जिलावार दिये गये विकल्पों के आधार पर निदेशालय स्तर पर पद-विषयवार सूचियों का अंतिमिकरण करके जिला आवंटन की कार्यवाही की जावेगी। जिसके तहत –

A. यदि किसी एक अभ्यर्थी का एक से अधिक पद-विषय पर चयन होता है तो उसके द्वारा दिये गये विकल्पों में से चुने गये उच्च प्राथमिकता के विकल्प के आधार पर एक पद विषय में जिला आवंटन – किया जायेगा। शेष अन्य प्राथमिकताओं की पद एवं विषय की चयन सूची से उसका चयन निरस्त किया जायेगा।

B. अभ्यर्थियों से विषय एवं जिलावार विकल्प हेतु निर्धारित कलेण्डर / तिथि तय की जायेगी। यदि किसी एक अभ्यर्थी का एक से अधिक पद विषय पर चयन होता है एवं उक्त तिथि तक अभ्यर्थी से कोई रेस्पोंस / विकल्प प्राप्त नहीं होता है तो विभाग द्वारा अभ्यर्थी को सबसे अधिक विज्ञापित पद-विषय पर चयन किया जायेगा। शेष पद-विषयों से उसका चयन निरस्त किया जायेगा।

5. पात्रता सम्बन्धी दस्तावेजों की जांच का एक अवसर देने के बाद भी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहता हैं तो बाद में उसके दावे को स्वीकार नहीं किया जायेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होगा।

6. दस्तावेज सत्यापन में पात्र अभ्यर्थियों को लेवलवार / पदवार विज्ञापित पदों के अनुसार अन्तिम रूप से चयन कर राज्य स्तरीय वरीयता सूची (Merit List) तैयार की जायेगी एवं चयनित अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट, चयन वर्ग एवं ऑनलाईन आवेदन में भरी गई जिलों की प्राथमिकता क्रम के अनुसार जिला आवंटन कर नियुक्ति हेतु सूची संबंधित जिला परिषदों को भेजी जायेगी।

  1. संबंधित जिला परिषद के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की अंतिम रूप से जांच कर राज्य सरकार द्वारा सीधी भर्ती में नवचयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति / पदस्थापन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही कर नियुक्ति / पदस्थापन की कार्यवाही की जायेगी।
  2. राज्य स्तरीय मेरिट अभ्यर्थी के रीट-2021 में अर्जित वास्तविक प्राप्तांकों के आधार पर निर्धारित की जायेगी।

नोट:-समान वरीयता (Merit) प्राप्त करने वाले अर्थात दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान प्राप्तांक होने पर इन अभ्यर्थियों की जन्म तिथि के आधार पर अधिक उम्र के अनुसार वरीयता निर्धारित की जावेगी। जन्म तिथि तथा प्राप्तांक समान होने पर अभ्यर्थी की उच्च शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरीयता निर्धारित की जावेगी। उच्च शैक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि समान होने की स्थिति में अभ्यर्थी की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार पर वरीयता निर्धारित की जावेगी। उपरोक्त समस्त परिस्थितियां समान होने पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूर्व में उत्तीर्ण किये गये वर्ष को प्राथमिकता देते हुए वरीयता निर्धारित की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *