CTET July 2022 Notification: जाने कब होगी अगली सीटेट परीक्षा, क्या है नई अपडेट

CTET July 2022 Notification Date, Registration Form, Exam Date: Recently, the results of December 2021 CTET exam have been released by CBSE on 9 March 2022, along with all such candidates, who could not be successful in the CTET exam this time and Those candidates who want to give CTET exam for the first time are waiting for next CTET exam 2022 notification

CTET July 2022 Notification Date, Registration Form, Exam Date : हाल ही में सीबीएसई द्वारा दिसंबर 2021 CTET परीक्षा के परिणाम 9 मार्च 2022 को जारी कर दिए गए हैं इसके साथ ही ऐसे सभी अभ्यर्थी, जो इस बार सीटेट परीक्षा में सफल नहीं हो सके तथा वे अभ्यर्थी जो पहली बार सीटेट परीक्षा देना चाहते हैं, अगली सीटेट परीक्षा 2022 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं

CTETDEC 2021 FINAL ANSWERKEY
CTETDEC 2021 FINAL ANSWERKEY

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही जुलाई 2022 सीटेट परीक्षा  हेतु अधिसूचना जारी करने जा रहा है सीटेट परीक्षा में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी इस आर्टिकल में परीक्षा में शामिल इन हेतु मापदंड, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, पाठ्यक्रम सहित सभी जरुरी एवं  महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक है. शिक्षक बनने के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होते हैं. CTET परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलो, तथा स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थानों में आवेदन के पात्र हो जाती हैं इसके साथ ही देश के कई राज्य सीटेट को स्टेट टीटी के समकक्ष मान्यता भी देते हैं.

कब होगी अगली सीटेट CTET 2022 परीक्षा ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएसई मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल माह में सीटेट जुलाई 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है हालांकि बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर अगली सीटेट परीक्षा आयोजित करने से संबंधित जानकारी नहीं दी है.

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार जुलाई तथा दिसंबर में किया जाता है साल 2021 में देश में कोरोना लहर के चलते सिर्फ एक बार ही सीटेट परीक्षा आयोजित की जा सकी थी. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहां जा रहा है कि देश में कोरोना के हालात सामान्य होते जा रहे हैं ऐसे में इस बार सीबीएसई द्वारा जुलाई तथा दिसंबर सीटेट परीक्षाएं आयोजित होंगी. 

सीटेट जुलाई 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं. प्राथमिक स्तर यानी प्राइमरी टीचर बनने के लिए सीटेट पेपर-1 जबकि अपर प्राइमरी टीचर बनने के लिए सीटेट पेपर-2 लिए जाते हैं. परीक्षा हेतुआवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं नीचे दी गई है

सीटेट पेपर-1 (कक्षा I-V हेतु )

  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 45% अंकों के साथ और एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।

अथवा

  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।

सीटेट पेपर-2 (कक्षा VI-VIII )

  • स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • स्नातक ओैर प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • स्नातक कम से कम 45%अंकों के साथ और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

अथवा

  • स्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।

CTET परीक्षा 2022 में आवेदन के लिए आयु सीमा- Age Limit For CTET Exam 202

CTET परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है।

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज- Mandatory Document for CTET Registration 2022

सीटेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, नीचे सभी आवश्यक दस्तावेज की सूची दी गई है.

  • उम्मीदवार का पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड /राशन कार्ड /पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस /मतदाता पत्र .
  • दसवीं और बारहवीं कक्षा के शैक्षणिक विवरण जिन्हें सीटेट परीक्षा आवेदन फॉर्म में भरा जाएगा
  • उम्मीदवार की नवीनतम स्कैन की गई फोटो
  • हस्ताक्षर की स्कैन फोटो
  • सीटेट 2021 पंजीकरण के लिए वैध ईमेल आईडी
  • सीटेट परीक्षा के आवेदन शुल्क के भुगतान हेतु क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग /यूपीआई विवरण

आवेदन शुल्कCTET 2022 Registration Fee for PAPER-1 & PAPER-2

पेपर 1 तथा पेपर-2 हेतु आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे टेबल में दी गई है

Category Only Paper I or II Both Paper I and II
General/OBC Rs.1000/- Rs.1200/-
SC/ST/PWD Rs.500/- Rs.600/-

सीटेट CTET202 पेपर-1 तथा पेपर-2  पाठ्यक्रम

CTET PAPER -1 (Class 1 to 5)

सीटेट पेपर-1 में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी, बाल विकास शिक्षा शास्त्र, भाषा-1 /भाषा-2, पर्यावरण अध्ययन, गणित से जुड़े 30-30 सवाल पूछे जाएंगे.

CTET Subjects Number of Questions Marks for Each Section
Child Development and Pedagogy 30 30
Language-I (compulsory) 30 30
Language-II (compulsory) 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total- Question/Marks 150 150

CTET 2022 PAPER-2 (Class 6 to 8)

सीटेट पेपर-2 में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे जिसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी, लैंग्वेज-1 लैंग्वेज-2, गणित, विज्ञान, सोशल साइंस/सोशल स्टडीज से 30-30 सवाल पूछे जाएंगे.

CTET Subjects Number of Questions Marks for Each Section
Child Development & Pedagogy (compulsory) 30 30
Language-I (compulsory) 30 30
Language-II (compulsory) 30 30
Mathematics and Science (for Mathematics and Science teacher) OR Social Studies/Social Science (for Social Studies/Social Science teacher) OR Mathematics, Science and Social Studies/Social Science (for teacher of any other subject) 30+30 30+30
Total- Questions/Marks 150 150

[ays_quiz id=”4″]

ये भी पढ़ें-

यदि आप किसी भी विषय का फ्री ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर स्टार्ट कर सकते हैं

यदि आप किसी अन्य विषय का ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी को परखना चाहते है तो नीचे विषय पर क्लिक करें और वहां से टेस्ट सेक्लेक्ट करें और सभी प्रश्नों के उत्तर सबमिट कर अपना स्कोर चेक कर लें

हमारा यह निस्वार्थ प्रयास आपको कैसा लगा कृपया नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर बताये आपके विचार हमें प्रेरित करेंगें

Join Us on Telegram and WhatsApp For Free Online Test Series CTET 2022

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Latest News Article:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *