RSMSSB Patwari Result 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी , जानिए रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क्स

Patwari Result 2021: The wait for the result of Patwari recruitment examination held in October 2021 last year is about to end. Today RSMSSB released the result.

Patwari Result 2021 : पिछले साल अक्टूबर 2021 में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म आज 25-01-2022 को RSMSSB रिजल्ट जारी कर दिया गया है .लगभग 11000 Candidates को दस्तावेज सत्यापन के लिये बुलाया जा रहा है| उम्मीदवार RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर अब विजिट कर चेक कर सकते हैं .

Breaking News:-

RSMSSB PATWARI RESULT2021: प्रिय विद्यार्थी ध्यान दें पटवार भर्ती परीक्षा का परिणाम एवं अंतिम उत्तरमाला नीचे डाउनलोड के लिये उपलब्ध है ||

पटवार सीधी भर्ती परीक्षा – 2021

परीक्षा परिणाम

राजस्थान राजस्व (भू-अभिलेख, भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवा नियम, 2019 एवं राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम 2014 के अन्तर्गत बोर्ड द्वारा पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 के गैर अनुसूचित क्षेत्र 4825 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 785 कुल 5610 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या 03 / 2019 दिनांक 17.01.2020 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 23 व 24.10.2021 को किया गया था।

इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) हैं तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना ( 200% ) अभ्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनकी पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों के सत्यापन हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जाँच एवं दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने के पश्चात् पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात् चयनित • अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति हेतु बोर्ड द्वारा राजस्व मण्डल, अजमेर को नियमानुसार अभिस्तावित किए जाएँगे। पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट-ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमशः निम्नानुसार है:

RELETED NEWS:-

RSMSSB Patwari Result 2021
RSMSSB Patwari Result 2021

जहां पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया . नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर अपनी डिटेल्स भर कर रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकेंगें.

22 नवंबर को जारी हुई थी आंसर-कीRSMSSB ने पटवारी भर्ती परीक्षा की आंसर-की 22 नवंबर को रिलीज कर दी थी. rsmssb.rajasthan.gov.in पर आंसर-की जारी होने के बाद इस पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई थी. इसके लिए उम्मीदवारों को 26 नवंबर तक का समय दिया गया था.

बता दें कि इस साल राजस्थान पटवारी परीक्षा में 15.62 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और परीक्षा में 10.41 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.

भर्ती पदों में हुआ इजाफा RSMSSB ने पटवारी भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या बढ़ा दी है. इसके पहले जहां 5378 पदों पर नियुक्तियां होनी थी, अब इसे बढ़ाकर 5610 कर दिया गया है. वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. वही इसी महीने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी होने की संभावना है.

Answer key was released on 22 November RSMSSB had released the answer key of Patwari recruitment exam on 22 November.

After the release of the answer key on rsmssb.rajasthan.gov.in, objections were sought from the candidates on this. For this, the candidates were given time till November 26. Let us inform that this year, 15.62 lakh candidates had registered in the Rajasthan Patwari examination and 10.41 lakh candidates had appeared in the examination.

Recruitment posts increased RSMSSB has increased the number of posts in Patwari Recruitment Exam. Earlier, where there were appointments to 5378 posts, now it has been increased to 5610. At the same time, for more information related to this recruitment process, candidates can visit the official website. In the same month, the release of Computer Instructor Recruitment is also likely to be issued.

RSMSSB PATWARI EXAM 2021: करीब 15 लाख 62 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari Exam 2021) में करीब 15 लाख 62 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे. रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को देखते हुये इस बार सरकार ने सीकर, नागौर और जालोर सहित 10 संवेदनशील जिलों में इस परीक्षा का आयोजन नहीं करने का फैसला किया था.

CUT OF MARKS OF NTPS

RSMSSB PATWARI RESULT 2021: इन स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- जाना होगा.
  • होम पेज Recruitment पर उपलब्ध पर जाएं.
  • अब Direct Recruitment of Patwari- 2021 पर क्लिक करें.
  • यहां Result पर क्लिक करें.
  • अब रिजल्ट का पीडीएफ फाइल खुलेगा.
  • उम्मीदवार रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बहुत ज्यादा सर्वर बीजी होने के कारन आपको परेशानी हो सकती है बार बार प्रयास करते रहें

CLICK HERE FOR OFFICIAL WEBSITEnew blink

Final Answer Key Patwar Exam 2021

Final Answer Key Patwar Exam 2021: राजस्थान पटवारी ऑफिसियल आन्सर की ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दी गई है। इस पोस्ट में पटवारी भर्ती परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की उपलब्ध करवा रहे है। Rajasthan Patwari 2021 Answer key जिसकों नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *