REET 2021 L-1 Final Cut Off Marks: Soon- Education Department has started the process of REET 2021 Level 1 Final Cut Off Marks giving appointment to 15500 posts of REET Level-1. According to the officials of the Education Department, the Final cut off of REET level 1 released by Today.
233 अभ्यर्थियों को ओबीसी श्रेणी से बाहर किया, 500 अभ्यर्थियों का जिला बदला
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी REET-2021 का रिजल्ट: राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के 15500 पदों पर दिनांक 31- 12- 2021 को जारी विज्ञप्ति के क्रम में दिनांक 02 मई 2022 को प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की संशोधित सूची व कट ऑफ़ मार्क्स जारी कर दिए गए है।
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के NTSP क्षेत्र में REET 2022: प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 में ओबीसी व एमबीसी की मेरिट में बदलाव किया गया है।
दरअसल ओबीसी कोटे में एमबीसी के 200 अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय अंतिम चयन सूची का फिर से परीक्षण कराया है। इसलिए परीक्षण के बादराजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के NTSP क्षेत्र में की ओबीसी व एमबीसी की मेरिट में बदलाव किया गया है।
शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 की ओबीसी और एमबीसी श्रेणी की चयनितों की सूची को रिवाइज कर दिया है। विभाग ने अपनी गलती सुधारते हुए एमबीसी वर्ग के 233 अभ्यर्थियों को ओबीसी श्रेणी से बाहर कर दिया गया। इन अभ्यर्थियों को एमबीसी में शामिल कर लिया और एमबीसी श्रेणी की चयन सूची से मेरिट में नीचे रहे इतने ही अभ्यर्थी चयन सूची से बाहर हो गए। सूचियां रिवाइज होने से करीब 500 अभ्यर्थियों का जिला आवंटन भी रिवाइज हुआ है।
यह था मामला : शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) कोटे के अभ्यर्थियों का अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे से चयन कर लिया
प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर आदेश दिनांक 01/05/2022 में प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची
प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थी के जिला आवंटन
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर आदेश दिनांक 01/05/2022 में प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची
प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थी जिनके जिला आवंटन रोके गए है , उनका कारण सहित नामवार सूची
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2021-22 अंतर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र, लेवल प्रथम, सामान्य शिक्षा के पदों पर आदेश दिनांक 01/05/2022 में प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थी जिनके जिला आवंटन रोके गए है , उनका कारण सहित नामवार सूची
विभाग ने जो चयन सूची जारी की थी, उसमें करीब 200 से अधिक एमबीसी अभ्यर्थी शामिल थे, जिन्हें ओबीसी आरक्षण का लाभ देकर जिला आवंटन कर दिया। मामला उजागर होने के बाद शिक्षक भर्ती से बाहर हुए ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया।
राजस्थान पत्रिका ने एक मई के अंक में ओबीसी वर्ग के कोटे से एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन खबर से मामला उजागर किया था। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने इस पूरे मामले की जांच करवाई। गलती पाए जाने पर 233 अभ्यर्थियों को ओबीसी श्रेणी से बाहर किया गया।