REET Certificate सोमवार से इन सेंटरों पर होगा वितरण शुरू

Know when and where you get REET certificates ,जानिए कब और कहाँ मिलेंगें REET के प्रमाण पत्र REET Certificate 2021 Download Level 1 & Level 2 Certificate print name wise available on this page also. Candidates who recently passed Rajasthan Eligibility Exam for Teachers 2021 on 26th Sep, which is taken by Board of Secondary Education Rajasthan. The BSER REET Certificate 2021-22 release by Rajasthan Education Board on home page. Candidates can check their Level 1 Certificate & Level 2 Certificate also. Through the help of REET level 1/ Level 2 Certificate, Aspirants can take part in REET Counselling also.

NEWS ALERT

सीकर में एक वितरण में परिवर्तन किया गया है Old Center GOVT. SR. SEC. SCHOOL, RORU BARI, SIKAR. New Center : GOVT. PANNA LAL CHITLANGIA SR. SEC. SCHOOL, KOTWALI ROAD , SIKAR कृपया उपरोक्त वितरण केंद्र के अभ्यर्थी चेक कर लेवें

REET परीक्षा 2021 के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वितरण हेतु वितरण केन्द्रों पर भिजवाये जा रहे हैं। वितरण केन्द्रों की सूची REET कार्यालय की वेबसाईट पर जारी की गई है। अभ्यर्थी REET कार्यालय की वेबसाईट http://reetbser21.com पर अपना रोल नम्बर दर्ज कर वितरण केन्द्र ज्ञात कर सकता है। इस हेतु उसे निर्धारित आवेदन प्रपत्र “REET 2021 के प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र” Download कर इसका प्रिंट लेकर उसे भली-भांति भर कर वितरण केन्द्र पर REET प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु प्रस्तुत करना होगा। तदुपरांत सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। वितरण केन्द्र पर दिनांक 18.01.2022 से प्रमाण पत्र अग्रिम आदेश तक वितरित किए जाएंगे। इसके पश्चात अवितरित सर्टिफिकेट REET कार्यालय, अजमेर मंगवा लिए जाएंगे और अभ्यर्थियों को निर्धारित दिनांक के बाद सर्टिफिकेट प्राप्ति हेतु अजमेर REET कार्यालय में आना होगा अथवा कार्यालय में रू.100/- का पोस्टल ऑर्डर अथवा बैंक ड्राफ्ट समन्वयक रीट के नाम भेजने पर डाक से मंगवाया जा सकेगा।

अपना रीट सर्टिफिकेट का प्राप्ति केन्द्र पता करने के लिए यहां क्लिक करें और अपना रोल नंबर दर्ज करके वितरण केन्द्र का पता करें।।

वितरण केन्द्र पर जब आप अपना भरा हुआ आवेदन पत्र एवं आईडी कार्ड जमा करवाकर अपना REET CERTIFICATE प्राप्त कर सकते हैं।।

Certificates of successful candidates of REET exam 2021 are being sent to the distribution centers for distribution. The list of distribution centers has been released on the website of REET office. The candidate can find the distribution center by entering his roll number on the website of REET office http://reetbser21.com. For this, he has to download the prescribed application form “Application Form for obtaining certificate of REET 2021”, print it and fill it completely and submit it to the distribution center for receipt of REET certificate. After that the certificate has to be obtained. The certificates will be distributed at the distribution center from 18.01.2022 till further orders. After this, the undelivered certificates will be ordered from REET office, Ajmer and the candidates will have to come to Ajmer REET office to get the certificate after the prescribed date or after sending postal order of Rs.100/- or bank draft in the name of coordinator REET in the office. Can go

इस प्रकार का है इस बार का REET प्रमाण पत्र 2021

सवाई माधोपुर वितरण

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) के लेवल 1 एवं लेक्ल 2 के पात्र अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईमाधोपुर को प्राप्त हो चुके हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि बोर्ड द्वारा रीट-2021 के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए वेबसाइट पर आवेदन-पत्र जारी कर दिया गया है। स्थानीय विद्यालय से लेवल L-1 के सन्दर्भ संख्या 31100001 से 31102078 तक एवं लेवल L-2 के संदर्भ संख्या 31000001 से 31004161 तक के प्रमाण-पत्र 17 जनवरी सोमवार से वितरित किए जाएंगे। प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी द्वारा स्वयं का मूल पहचान पत्र (आईडी) दिखाने व बोर्ड द्वारा जारी रीट-2021 प्रमाण पत्र प्राप्ति का आवेदन देने पर ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रमाण पत्र विद्यालय कार्य दिवस में वितरित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा जारी रीट-2021 प्रमाण पत्र प्राप्ति के लिए आवेदन-पत्र एवं आईडी अनिवार्य है, इनके अभाव में प्रमाण पत्र दिया जाना संभव नहीं होगा।

जिला करौली में प्रमाण पत्र वितरण

करौली. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) के लेवल 1 एवं लेवल 2 के पात्र अभ्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का सोमवार से वितरण होगा।

प्रमाण पत्र यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से वितरित किए जाएंगे। विद्यालय के के प्रधानाचार्य महेशकुमार शर्मा ने बताया कि रीट के पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनका वितरण 17 जनवरी से सुबह 10.30 बजे से 3.30 बजे के मध्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एल 1 के 5516 प्रमाण पत्र क्रमांक 42100001 से 421018 50 तक कमरा नम्बर एक से, 421018 51 से 42103700 तक कमरा नम्बर 2 से, 42013701 से 420105516 तक कमरा नम्बर 3 से वितरित होंगे। इसी प्रकार एल 2 के क्रमांक 42000001 से 42002000 तक कमरा नम्बर 4 से 42002001 से 42004000 तक कमरा नम्बर 5 से, 42004001 से 42006 000 तक कमरा नम्बर 6 से 42006001 से 42008 000 तक कमरा नम्बर 7 से, 42008 001 से 420096 99 तक कमरा नम्बर 35 से वितरण किया जाएगा। अभ्यर्थियों को रीट वेबसाइट पर आवेदन पत्र डाउनलोड कर पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए साथ लेकर आना होगा ।

जिला वाईज विद्यार्थी सेवा केन्द्र

क्र सं विद्यार्थी सेवा केंद्र का नाम दूरभाष नंबर नोडल अधिकारी दूरभाष नंबर
1. विद्यार्थी सेवा केन्द्र बोर्ड कार्यालय, अजमेर 0145-2632866 श्री जयप्रकाश चिमनानी0145-2628566
2. राजकीय महारानी बालिका उ मा विद्यालय,मीरा मार्ग,बनीपार्क जयपुर0141-2207525 श्री राजेन्द्र पारीक0145-2422597
3. राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा एवं परामर्श केन्द्र, शिक्षा संकुल, जे एल एन मार्ग, जयपुर0141-2708807 श्री राजेन्द्र पारीक0145-2422597
4. शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत रा उ मा विद्यालय, चितौडगढ़01472-240979 श्री मंघाराम तौलानी0145-2941003
5. राजकीय उ मा वि, प्रताप नगर, भीलवाडा़01482-241850 श्री मंघाराम तौलानी0145-2941003 
6.राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुमानपुरा, कोटा0744-2391803 श्री रमेश जैन0145-2632368
7. राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर8209049172 श्री राजेश निर्वाण0145-2632366
8. महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय,राजनगर, राजसमन्द02952-220662 श्री राजेश निर्वाण0145-2632366
9. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झालावाड07432-231364 श्री रमेश जैन0145-2632368
10. राजकीय नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बासवाड़ा02962-241156 श्री राजेन्द्र सक्सेना0145-2622877 
11. रा बा उ मा वि, किला रोड़, प्रतापगढ़01478-222386 श्री राजेन्द्र सक्सेना0145-2622877
12. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जालोरी गेट, जोधपुर0291-2432336 श्री रमेश जैन0145-2632368
13. राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोट गेट, बीकानेर0151-2520932 श्री गणेश चौधरी0145-2627376 
14. सेठ श्री किशन लाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौर01582-240579 श्री गणेश चौधरी0145-2627376
15. राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू01562-253314 श्री रवि शंकर बंजारा0145-2632870
16. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गंगानगर0154-2452890 कमला बसंदानी0145-2632367
17. रा उ मा वि, सैक्टर 12, हनुमानगढ़ जं01552-264546, 260605 कमला बसंदानी0145-2632367
18. राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर05644-228889 श्री राजेन्द्र गुप्ता0145-2633202 
19. शहीद जे पी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झूंझूनू01592-232392 श्री जयप्रकाश चिमनानी0145-2628566
20. महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, स्टेशन रोड़, बाड़मेर02982-230411, 9460365130 श्री गोविन्द प्रसाद कोली0145-2632874 
21. अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर02992-252438 श्री गोविन्द प्रसाद कोली0145-2632874
22. रा महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय, डूंगरपुर8290202447 श्री राजेश निर्वाण0145-2632366
23. राजकीय उ मा वि, आहोर रोड़, जालौर02973-222353 श्री कमल गर्ग0145-2633079 
24. राजकीय उ मा वि, (कोठी नातमाम),शास्त्री नगर,टौंक9414028513 श्री योगेश कुमार मिश्र0145-2422131
25. राजकीय यशवन्त उ मा वि, अलवर0144-2701573 श्री राजेन्द्र गुप्ता0145-2633202 
26. स्व स चिरन्जीलाल शर्मा रा यशवन्त उ मा वि, करौली07464-251133 श्री अनिल पाटनी0145-2632861 
27. राजकीय उ मा वि, धौलपुर9828243425, 9414830716,05642-220664 श्री अनिल पाटनी0145-2632861 
28. राजकीय श्री कल्‍याण उच्‍च माध्‍यमिक विदयालय, सीकर01572-270408 श्री जयप्रकाश चिमनानी0145-2628566
29. महात्मा गाँधी राजकीय विदयालय,नवीन भवन, सिरोही02972-224085 श्री कमल गर्ग0145-2633079 
30. राजकीय बांगड़ उ मा वि, पाली02932-222120, 9414341682 श्री कमल गर्ग0145-2633079 
31. श्री आर के जोशी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौसा01427-220187, 8741014703 श्री अनिल पाटनी0145-2632861 
32. राजकीय माध्यमिक विद्यालय, मानटाउन, सवाई माधोपुर07462-222904 9413482557 श्री योगेश कुमार मिश्र0145-2422131 

ब्लॉक लेवल पर वितरण की प्रक्रिया की उठी मांग

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के प्रमाण पत्रों का वितरण सोमवार से सवाई माधोपुर मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा। रीट प्रमाण पत्रों के वितरण की कोई कलेण्डर जारी नहीं होने के कारण कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना होने का खतरा हो सकता हैं। क्योंकि अभी तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जिला मुख्यालय पर ही प्रमाण पत्र वितरण करने के आदेश जारी किए गए हैं। बीकानेर निदेशालय द्वारा अध्यापक के 32 हजार पदों पर नौ फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में रीट लेवल प्रथम एवं लेवल द्वितीय केअभ्यर्थियों द्वारा रीट के प्रमाण पत्र लेने के लिए भीड़ उमड़ सकती हैं। जिससे की सोशल डिस्टेंस टूटने की सम्भावना हैं।अभ्यर्थी बोले हर ब्लॉक में हो प्रमाण पत्र वितरण:- रीट के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर रीट के प्रमाण पत्रों का वितरण जिला मुख्यालय पर नहीं किया जाकर ब्लॉक मुख्यालय पर किया जाए तो विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए सुविधा होने के साथ-साथ समय एवं धन की भी बचत होगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइन की पालना भी की जा सकेंगी। एवं सोशल डिस्टेंस भी रखी जा सकेगी। ऐसे में रीट अभ्यर्थियों ने ब्लॉक लेवल पर ही रीट 2021 के प्रमाण पत्रों के वितरण करवाने की मांग की है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *