RSMSSB VDO Exam 2021 Answer key and Paper pdf Download

RSMSSB VDO answer crucial 2021 Paper Result PDF Download will be bandied then. As we all know, RSMSSB published an employment notice on its sanctioned web runner a many days agone for Village Development Officer Recruitment. RSMSSB VDO Answer Crucial pdf And now that the RSMSSB VDO Test has been completed, the Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board is set to give the Rajasthan Village Development Officer Answer Key on their sanctioned website.

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी विलेज ऑफिसर ग्राम विकास अधिकारी वर्ष 2021के 27-12-2021एवं  28-12-2021को आयोजित  सभी पेपर यहाँ से डाउनलोड करे


RSMSSB VDO उत्तर कुंजी 2021 पेपर सॉल्यूशन पीडीएफ डाउनलोड पर यहां चर्चा की जाएगी । जैसा कि हम सभी जानते हैं, RSMSSB ने कुछ दिनों पहले ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेब पेज पर एक रोजगार सूचना प्रकाशित की थी । RSMSSB VDO उत्तर कुंजी पीडीएफ और अब जब RSMSSB VDO परीक्षा पूरी हो चुकी है, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी उत्तर कुंजी प्रदान करने के लिए तैयार है ।
.

DepartmentRajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board
RecruitmentVillage Development Officer
Answer KeyRajasthan VDO Answer Key 2021
Portalrsmssb.rajasthan.gov.in
CategoryAnswer Key and Question paper Download
CheckRSMSSB Gram Vikas Adhikari Answer Key 2021
Get onlineRaj VDO Question Paper Solution 2021

RSMSSB VDO Answer Key 2021

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा अभी समाप्त हुई थी।

-:: प्रेस नोट ::

बोर्ड द्वारा दिनांक 27-12-2021 & 28-12-2021 को आयोजित ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती (प्रारम्भिक) परीक्षा- 2021, (प्रथम चरण परीक्षा कोड: 106A, द्वितीय चरण परीक्षा कोड: 106B, तृतीय चरण परीक्षा कोड: 106C एवं चतुर्थ चरण परीक्षा कोड: 106D) के मास्टर प्रश्न पत्र तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 02-02-2022 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 04-02-2022 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।

परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें।

बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्तियों करनी

DateShift Answer Key Link
27-12-2021प्रथम पारी यहाँ क्लिक करें
27-12-2021 दूसरी पारी यहाँ क्लिक करें
28-12-2021 तीसरी पारी यहाँ क्लिक करें
28-12-2021 चौथी पारी यहाँ क्लिक करें

News & Notifications

RSMSSB VDO की उत्तर कुंजी – ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा बड़ी संख्या में आवेदकों को आकर्षित करती है। सभी उम्मीदवारों को अपने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी पेपर सॉल्यूशन और रिजल्ट को जल्द से जल्द RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर देखना चाहिए। हमने RSMSSB VDO उत्तर कुंजी 2021 के लिए एक सीधा लिंक शामिल किया है। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी उत्तर कुंजी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे जल्द से जल्द आधिकारिक वेब पेज पर पोस्ट किया जाएगा, और आप इसे यहां देख सकते हैं।

RSMSSB VDO Question Paper Solution 2021

जैसा कि आप जानते होंगे, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी उत्तर कुंजी के लिए आधिकारिक नोटिस जारी होने के बाद, सभी आवेदकों को अपने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी कट-ऑफ मार्क्स प्रति श्रेणी की जांच करने की आवश्यकता थी। हम इस वेबसाइट पर उनकी RSMSSB VDO उत्तर पुस्तिका, जो एक पीडीएफ के रूप में है, को सत्यापित करने के लिए विस्तृत निर्देश देते हैं। RSMSSB VDO अनंतिम उत्तर कुंजी 2021: आपत्ति कैसे उठाएं। उम्मीदवारों को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। “समाचार अधिसूचना” क्षेत्र पर जाएं और वेबसाइट पर पहुंचने पर लिंक ऑब्जेक्शन टू आंसर की देखें। जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो यह एक नई विंडो में खुल जाएगा। समाप्त करने के लिए, आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी। उसके बाद, आप उठाएँ प्रतिक्रिया कुंजी आपत्ति लिंक जमा करने में सक्षम होंगे। भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें।

RSMSSB VDO Question Paper pdf Download

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी विलेज ऑफिसर ग्राम विकास अधिकारी वर्ष 2021के 27-12-2021एवं  28-12-2021को आयोजित  सभी पेपर यहाँ से डाउनलोड करे

DateShift Paper Link
27-12-2021प्रथम पारी यहाँ क्लिक करें
27-12-2021 दूसरी पारी यहाँ क्लिक करें
28-12-2021 तीसरी पारी यहाँ क्लिक करें
28-12-2021 चौथी पारी यहाँ क्लिक करें

RSMSSB VDO Exam 2021 Answer key and Paper pdf Download

Rajasthan vdo exam 2021 1st paper 27-12-2021 morning shift

1.राजस्थान में निम्नलिखित में से कौनसा एक बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?

(A) थली 

(B) बरखान

(C) पैराबोलिक

(D) सीफ

2. दजिया और चिमाता राजस्थान की किस जनजाति से सहसम्बन्धित हैं?

(A) मीना

(B) भील

(C) गरासिया

(D) सहरिया

3. निम्नलिखित में से कौन सा (नरल पशु) सुमेलित – नहीं है?

(A) सांचौरी -गाय

(B) मेहसाना- भैंस 

(C) सोनाड़ी -भेड़ 

(D) खेरी -बकरी

4. राजस्थान में मई और जून में सर्वाधिक धूल भरी आंधियाँ किस जिले में आती हैं? 

(A) जैसलमेर

(B) बीकानेर

(C) गंगानगर

(D) बाड़मेर

5. अनातोलिया का पठार अवस्थित है 

(A) न्यूज़ीलैण्ड में 

(B) टर्की में 

(C) ईरान में

(D) फ्रान्स में

6. हुमायूँ के शासनकाल में भारत आने वाले दो प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे? 

(A) मुहम्मद नजीर तथा अब्दुस्समद

(B) सैयद अली तथा अब्दुस्समद 

(C) मुहम्मद नज़ीर तथा सैयद अली 

(D) मंसूर तथा सैयद अली

7. लोकनाट्य चारबैत किस शहर से संबंधित है? 

(A) भरतपुर

(B) टोंक

(C) उदयपुर

(D) अलवर

8. निम्नलिखित में से कौन सा युगल नृत्य है?

(A) चरी नृत्य 

(B) गींदड़ नृत्य

(C) शंकरिया नृत्य

(D) मांदल नृत्य 

9. ताजमहल का वास्तुकार था

(A) उस्ताद मंसूर 

(B) रहीम

(C) उस्ताद ईसा

(D) खफी खाँ

10. वाद्य यंत्र, जो कच्छी घोड़ी नृत्य में बजाया जाता है 

(A) कामायचा

(B) अलगोजा

(C) झांझ

(D) सुरनाई

11. मध्यकालीन शासक, जिसने शास्त्रीय संगीत की ख्याल शैली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया

(A) इब्राहिम आदिल शाह

(B) फ़िरोज़ शाह तुगलक

(C) हुसैन शाह शर्की

(D) वाजिद अली शाह

12. टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है

(A) पाण्डा

(B) सुमिन्सकी

(C) मिराईतोवा

(D) ईगल

13. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सूक्ष्म सिंचाई के वित्त पोषण का पैटर्न केन्द्र राज्य के संबंध में है.

(A) 50:50

(B) 80:20

(C) 60:40

(D) 70:30

14. राजस्थान राज्य में कृषि गणना 2015-16 के अनुसार कुल पुरुष प्रचालित जोतों की संख्या है. –

(A) 7.75 लाख

(B) 196.6 लाख

(C) 68.66 लाख

(D) 6.86 लाख

15. 1822 ई. में गठित मेरवाड़ा बटालियन का मुख्यालय था –

(A) जहाजपुर

(C) व्यावर

(B) नसीराबाद

(C) व्यावर

(D) देवली

16. रॉकी पर्वतों की सर्वोच्च चोटी है –

(A) माउण्ट हुड

(B) एल्बर्ट

(C) ब्लांक

(D) रॉबसन

17. ‘S’ आकार का महासागरीय कटक है।

(A) प्रिंस एडवर्ड कटक

(B) मध्य अटलाण्टिक कटक 

(C) सोकोत्रा कटक

(D) पूर्वी प्रशान्त कटक

18. निम्नलिखित में से कौनसा (उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात प्रभावित क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) हरिकेन अटलाण्टिक महासागर –

(B) टायफून पश्चिमी प्रशांत महासागर

(C) चक्रवात / सायक्लोन हिन्द महासागर

(D) विलीविलीज दक्षिण चीन सागर

19. ‘वन्दे भारत मिशन’ संबंधित है

(A) चन्द्रमा पर अंतरिक्ष यात्री भेजने से 

(B) कोविड महामारी के दौरान विदेशों में फँसे भारतियों को वापिस लाने से

(C) बुजुर्ग महिलाओं को गुजारा भत्ता देने से 

(D) समस्त सिनेमाघरों में वंदे मातरम् गाने को अनिवार्य बनाने से 20.

20.’अभंग’ का तात्पर्य है

(A) महाराष्ट्र धर्म के संतों द्वारा पहने गए वस्त्र

(B) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य

(C) भक्ति संतों के आवास

(D) निर्गुण संतों का साहित्य

21. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) चरण-1 के अंतर्गत कितने शहरी स्थानीय निकायों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है?

(A) 3258

(B) 3974

(C) 4324 

(D) 2876 

22.’भयंकर पचासा’ पवनें संबंधित हैं 

(A) पछुवा पवनों से

(B) उष्ण कटिबंधीय चक्रवातों से 

(C) ध्रुवीय पवनों से

(D) व्यापारिक पवनों से

23. निम्नलिखित में से कौन सा (स्थलाकृति अवस्थिति) सही सुमेलित नहीं है? 

(A) भोराठ पठार-  कुम्भलगढ़ से गोगुन्दा

(B) भाकर – पूर्वी सिरोही

(C) रामगढ़ पहाड़ी – राजसमन्द

(D) गिरवा – उदयपुर

24. मरमरा सागर जोड़ता है

(A) काला सागर और एजियन सागर को

(B) काला सागर और भूमध्य सागर को 

(C) कैस्पियन सागर और आज़ोव सागर को

(D) काला सागर और कैस्पियन सागर को

25. किसकी सिफारिशों के आधार पर आबू एवं देलवाड़ा वहसील को राजस्थान में मिलाया गया था?

(A) फजल अली

(B) गोकुल भाई भट्ट,

(C) गुरुमुख निहाल सिंह

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

26. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत भारत में पहला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है 

(A) पिनान, अलवर में  

(B) भालोजी, जयपुर में 

(C) बालेसर, जोधपुर में 

(D) देवलिया, जोधपुर में

27. राजस्थान में किस पेड़ को जंगल की आग हैं?

(A) महुआ

(B) खेजड़ी

(C) पलाश

(D) धोकड़ा

28. निम्नलिखित में से कौन सा (जैवमण्डलीय सुर क्षेत्र राज्य) सही सुमेलित नहीं है?

(A) नोकरेक मेघालय

(B) मानस असम 

(C) शीत मरुभूमि हिमाचल प्रदेश

(D) अगस्त्यमलाई कर्नाटक

29. निम्नलिखित में से कौन सा (शासक चित्रकला शैली) सही सुमेलित नहीं है?

(A) अनूपसिंह बीकानेर –

(B) राजसिंह 1- नाथद्वारा

(C) सावंतसिंह किशनगढ़

(D) विजयसिंह देवगढ़

30. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-1 (पशु मेला) 

1 वीर तेजाजी

2 शिवरात्रि

3 चन्द्रभागा 

4 मल्लीनाथ

सूची-II (स्थान)

(i) बाड़मेर 

(ii) भरतपुर

(iii) परबतसर

(iv) झालरापाटन

कूट

(A) 1-(iii), 2-[ii) 3 (iv), 4- (i)

(B) 1- (i). 2- (ii), 3- (iv), 4- (iii)

(C) 1-(i), 2-(iii), 3- (iv), 4-(ii) 

(D) 1- (iii), 2- (i), 3- (iv), 4- (ii)

31. निम्नलिखित में से कौन सा (पुस्तक लेखक) सही सुमेलित है?

(A) इण्डिया डिवाइडेड मौलाना आजाद

(B) इण्डिया विन्स फ्रीडम राजेन्द्र प्रसाद

(C) इण्डियन स्ट्रगल सुभाष चंद्र बोस

(D) अनहैप्पी इण्डिया जवाहर लाल नेहरू

32. ग्रियर्सन ने किस बोली को भीलों की बोली की संज्ञा दी है? 

(A) बागड़ी

(B) डिंगल 

(C) अहीरवाटी

(D) नीमाड़ी

33. मिरजाई, दुतई और डगला किसके प्रकार है?

(A) पगड़ी के

(B) लहरिया के 

(C) अंगरखी के

(D) धोती के

34.2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के नगरीय क्षेत्रों में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर कितनी महिलाओं से बढ़ा है?

(A) 18

(B) 24

(C) 21 

(D) 12 

35. कमला और इलाइची किस चित्रकला शैली की अग्रगण्य महिला चित्रकार है?

(A) बूंदी

(B) नाथद्वारा 

(C) किशनगढ़

(D) जोधपुर

36. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई थी 

(A) 1956 में 

(B) 1954 में

(C) 1952 में

(D) 1958 में

37. सूची-1 का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-1 (संत)

1. रामानुज 

II. माधवाचार्य

III. निम्बार्क 

IV. वल्लभाचार्य

सूची-II (सम्प्रदाय)

(a) शुद्धाद्वैत 

(b) द्वैताद्वैत

(c) विशिष्टाद्वैत 

(d) द्वैत

कूट

(A) 1-(c), II-(d), III – (b), IV-(a) 

(B) 1-(d), II-(c), III- (b), IV-(a) 

(C) 1-(a), II- (b), III – (c). IV – (d) 

(D) 1-(c), 11(b), III – (d). IV – (a)

38. राजस्थान सरकार ने उद्योग विभाग का नया नाम बदलकर रख दिया है –

(A) उद्योग और सहकारिता विभाग

(B) उद्योग और तकनीकी विभाग

(C) वाणिज्य विभाग

(D) उद्योग एवं वाणिज्य विभाग

39. राजस्थान में न्यूनतम जनसंख्या वाले निम्नलिखित तीन जिलों का सही बढ़ता क्रम (जनसंख्या-2011 के अनुसार) है.

(A) सिरोही प्रतापगढ़ जैसलमेर

(B) जैसलमेर > सिरोही प्रतापगढ़

(C) जैसलमेर > प्रतापगढ़ > सिरोही

(D) प्रतापगढ़ > सिरोही > जैसलमेर

40. यदि हम लूनी नदी के किनारे इसके उद्गम से अंत तक यात्रा करते हैं, तो हम इसकी सहायक नदियों को किस क्रम में पायेंगे?

(1) जवाई

(2) बाण्डी

(3) सूकड़ी

(4) गुहिया

कूट

(A) 3, 2, 1,4

(B) 4, 2, 3, 1

(C) 1, 2, 3, 4

(D) 4, 3, 2, 1

41. नीचे दिए गए संख्याओं के समुच्चय पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए –

429 738 273 894 156

यदि प्रत्येक संख्या के प्रथम दो अंकों का स्थान परस्पर बदल दिया जाता है, तो सबसे बड़ी संख्या के प्रथम अंक और सबसे छोटी संख्या के प्रथम अंक का अंतर बराबर है।

(A) 5

(B) 6

(C) 4

(D) 7

42.  एक विशेष कोड में DEAF को 3587 लिखते है तथा FILE को 7465 लिखा जाता है। इस फूट (कोड) में IDEAL को कैसे लिखेगे?

(A) 63648

(B) 63854

(C) 43586

(D) 43568

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *