REET 2022 SYLLABUS PDF FOR LEVEL 1 AND LEVEL 2

REET 2022 SYLLABUS PDF FOR LEVEL 1 AND LEVEL 2 आज की इस पोस्ट में आप REET 2022 EXAM के लिये SYLLABUS की पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं जिसके द्वारा आप अपनी तैयारी को जारी करें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2021-22 के पूर्ण पाठ्यक्रम एवं विषय वस्तु के आधार पर होगा,

REET 2022 Online Application Form

Name of the BoardBoard of Secondary Education, Rajasthan (BSER)
Name of the posts3rd Grade Teacher
Number Of Posts46500
Examination NameRajasthan Eligibility Exam For Teachers (REET)
Exam Date23 and 24 july 2022
online Application Starting Date18 April 2022
online Application Last Date18 may 2022
PapersLevel 1 paper & Level 2 Paper
Total Questions150 (each level)
Total Marks150 (each level)
ONLINE APPLICATIONClick Here
Official Websitehttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2022) की संरचना एवं विषयवस्तु (Structure and Content of REET 2022 SYLLABUS) परीक्षा पाठ्यक्रम

विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे दिए गए लिंक पर देखें एवं डाउनलोड करें

REET 2022 SYLLABUS PDF
REET 2022 SYLLABUS PDF

REET 2022 SYLLABUS PDF FOR LEVEL 1

LEVEL-1 प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति

  1. बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ प्रान पत्र में से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान विद्यार्थियों के उनकी आवश्यकता उनसे अन्तर्क्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. भाषा-1 के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र भरते समय अंकित भाषा जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
  1. भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है, किन्तु यह भाषा-1 के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा-II की सामान्य समझ सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. “गणित” तथा पर्यावरण अध्ययन विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  3. बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा 1 से V तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2021-22 के पूर्ण पाठ्यक्रम एवं विषय वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी (कक्षा 10) तक का होगा। प्रश्न-पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual ) होगा।

REET 2022 SYLLABUS PDF FOR LEVEL 2

LEVEL-2 प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति

  1. प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति 1. बाल विकास एवं शिक्षण विधियों प्रश्न पत्र में 11 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से सम्बन्धित शैक्षणिक मनोविज्ञान विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर उनकी आवश्यकता उनसे अन्तर्क्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. भाषा-1 के प्रश्न पत्र में आवेदन पत्र भरते समय अंकित भाषा जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है, से सम्बन्धित निपुणता की जाँच हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
  1. भाषा-II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना आवश्यक है, जिसे आवेदन पत्र में दर्शाया गया है। किन्तु यह भाषा के रूप में चयनित भाषा से भिन्न होगी। इस प्रश्न पत्र में भाषा ॥ की सामान्य समझ, सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. गणित एवं विज्ञान तथा सामाजिक अध्ययन विषय के प्रश्न पत्रों में संकल्पना समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  3. कक्षा 6 से 8 तक के “गणित एवं विज्ञान विषय में समान अनुपात में 60 प्रश्न (30 प्रश्न गणित विषय के एवं 30 प्रश्न विज्ञान विषय के) तथा सामाजिक अध्ययन विषय में 60 प्रश्न उक्त विषय के पाठ्यक्रमानुसार पूछे जायेंगे।
  4. बहु विकल्प प्रश्नों का मापदण्ड कक्षा VI से VIII तक के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षण सत्र 2021-22 पूर्ण पाठ्यक्रम एवं विषय वस्तु के आधार पर होगा, लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकण्डरी (कक्षा 12) तक का होगा।
  5. प्रश्न-पत्र की भाषा का माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।

विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे दिए गए लिंक पर देखें एवं डाउनलोड करें PDF

यदि आप किसी भी विषय का फ्री ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक कर स्टार्ट कर सकते हैं

यदि आप किसी अन्य विषय का ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी को परखना चाहते है तो नीचे विषय पर क्लिक करें और वहां से टेस्ट सेक्लेक्ट करें और सभी प्रश्नों के उत्तर सबमिट कर अपना स्कोर चेक कर लें

3 thoughts on “REET 2022 SYLLABUS PDF FOR LEVEL 1 AND LEVEL 2”

  1. Pingback: REET 2022 Online Application Form Syllabus and Exam Date @reetraj2022.com - RJ Teachers
  2. Nmste sir, mera question h ki jinka level 1 patrta priksha clear h ,unko fir se exam dena hoga ya nhi ,ya main exam dena hoga ,plz sir doubt clear kijiyega

    1. जिनकी पात्रता परीक्षा REET L-1 उत्तीर्ण हो चुकी है उनको 3 वर्ष तक तो पुनः परीक्षा की आवश्यकता नहीं है और संभावना ये है कि इसे आजीवन मान्य कर दिया जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *