REET अध्यापाक सीधी भर्ती 2022: राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाये जाने एवं पूर्व में भर चुके आवेदन में संशोधन हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है
REET Teacher Direct Recruitment: Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Direct Recruitment 2021-22 for extension of last date of online application and amendment in previously filled application
क्या है आवेदन की अंतिम तिथि: राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-प्रथम (सामान्य / विशेष शिक्षा) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु दिनांक 31.12.2021 को जारी विज्ञापन संख्या-01/2021-22 तथा 02/2021-22 के क्रम में ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम निर्धारित दिनांक, 09.02.2022 नियत की गई थी जिसको दिनांकः 16.02.2022 तक बढ़ाई जाती है. इच्छुक पात्र आवेदक उक्त अवधि में आवेदन कर सकते है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
REET लेवल-2 की भर्ती हुई रद्द जाने क्या होगी दो परीक्षा वाली स्कीम
क्या है सम्पूर्ण आवेदन सुधार प्रक्रिया:
कैसे करे आवेदन पत्र में सुधार: उक्त भर्ती अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल- प्रथम (सामान्य / विशेष शिक्षा) के पदों पर ऑनलाईन आवेदन कर चुके आशार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे Recruitment Portal पर SSO आई डी के माध्यम से लॉग-इन कर उनके द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदन में निम्नानुसार संशोधन कर सकते हैं
1. आवेदित पद आवेदन क्रमांक एवं आशार्थी के नाम में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। इनके अलावा अन्य प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकता है।
2. संशोधन / सुधार हेतु सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को रूपये 100/- शुल्क ऑनलाईन जमा कराना अनिवार्य होगा।
3. ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचनाओं में किसी प्रकार के संशोधन / सुधार हेतु आशार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगा। आवेदन में संशोधन / सुधार के समय किसी प्रकार की कोई त्रुटि / गलती किये जाने पर आशार्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी, अतः आशार्थी स्वयं संशोधित / सुधार संबंधी की गई सूचनाओं का भली भांति अवलोकन कर अन्तिम रूप से ऑनलाईन आवेदन को सबमिट करें।
4. उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् ऑनलाईन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन / सुधार नहीं किया जायेगा।
5. ऑनलाईन आवेदन में संशोधन / सुधार हेतु विभाग स्तर पर किसी भी प्रकार का पत्र व्यवहार स्वीकार्य नहीं होगा तथा भविष्य में ऑफलाईन संशोधन / सुधार सम्बन्धी कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी।
6. ऑनलाईन आवेदन में दिनांक 10.02.2022 से 16.02.2022 तक रात्रि 12:00 बजे से पूर्व तक संशोधन सुधार किया जा सकेगा, इसके पश्चात् किसी प्रकार का कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
शेष शर्ते एवं प्रावधान मूल विज्ञापन के अनुसार यथावत रहेंगे।
REET से जुड़े अन्य सवाल जो आपके लिये जरुरी है:
- Rajasthan GK Online Test-5
- One Word mcqs in Hindi Grammar Online Test
- Teaching Methods Online Test For REET Exam
- REET MAIN EXAM 2022: RAJASTHAN GK ONLINE TEST-52
- RPSC 2nd Grade Exam Paper Online Test-51
What is the Last Date For Online Application:
Advertisement number-01/2021-22 issued on 31.12.2021 for direct recruitment to the posts of teacher level-first (general / special education) in non-scheduled area and scheduled area under Rajasthan Primary and Upper Primary School Teacher Direct Recruitment 2021-22 And in the order of 02/2021-22, the last fixed date of online application was fixed, 09.02.2022, which is extended till 16.02.2022. Interested eligible applicants can apply within the said period. Thereafter, no opportunity of any kind will be provided.
what is the fees For Online Application editing
For amendment / correction, it will be mandatory for all categories of candidates to deposit Rs. 100/- fee online.
What is the last date foe application editing
In the online application, amendments can be made from 10.02.2022 to 16.02.2022 before 12:00 PM, after which no opportunity of any kind will be provided.
ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर recruitment के विकल्प पर पर जाए।
— अब उम्मीदवार एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
— नए पेज पर मांगी गई सही सही जानकारी दर्ज करें।
— आवेदन प्रक्रिया के दौरान शुल्क का भी भुगतान किया जाएगा।
— आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
कितने पदों पर होगी भर्ती
— नॉन टीएसपी लेवल 1 सामान्य शिक्षा के लिए 11500 विशेष शिक्षा के लिए 440 कुल 11940
— टीएसपी लेवर 1 सामान्य शिक्षा के लिए 3500 विशेष शिक्षा के लिए 60 कुल 3560
Ree k lie sst mi ba snataka k lie 1ro2 sabjekt हओनाचाए kya मएरै ba M sabjket h hind, भूगोल राजस्थानी plej