REET 2021 L-1 Document Varification Date and Counseling Slot Allotment :आज निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा जारी पत्र में REET L-1 के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम हेतु स्लॉट आवंटन एवं सत्यापन हेतु ऑनलाइन स्लॉट आवंटन किया जाएगा जिसे अभ्यर्थियों को देख कर तय कार्यक्रम के अनुसार आवन्टित जिले के सत्यापन केन्द्र पर निर्धारित समय पर जाना होगा।।
REET DV COUNSELING ONLINE SLOT ALLOTMENT
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आपको ऑनलाइन स्लॉट आवंटन किया जाएगा जिसकी स्थिति आप शालादर्पण पर देख सकते है कार्यालय आदेश के अनुसार आपको जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा REET L-1 DOCUMENT VERIFICATION DATE 9 से 10 मार्च 2022 को आवन्टित कर दी जाएगी इसके बाद आवेदन के सत्यापन की कार्रवाई शुरू होगी।।
ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आपको ऑनलाइन स्लॉट आवंटन में दी गई दिनांक को दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा जिसके लिए आप अपने दस्तावेज एवं स्वघोषणा पत्र लेकर उपस्थित रहे।।
दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम 11 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा जो कि आपको ऑनलाइन स्लॉट में दी गई दिनांक को ही होगा
अंतिम सूची एवं कटऑफ अंक
रीट में दोगुना अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 24 मार्च तक चलेगा इसके बाद समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी तैयार रिकॉर्ड को निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर भेज दिया जाएगा और आगे की समस्त प्रकिया वहीं सम्पन्न होगी संभावना ये है कि 30 मार्च तक सभी 15500 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।।
क्या रहेगी REET L-1 Final Cutoff Marks
वैसे तो अनुमान लगा पाना मुश्किल है किन्तु 2 गुना अधिक रहने के कारण ये अनुमान लगाया जा सकता है कि REET Final Cutoff Marks for 15500 Teachers भी अधिक ही रहेगी हमारी अनुमानित Cutoff यहां देखिए
How Check REET L-1 Documents verification date and Counseling Slot Allotment Step by Step
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 9 से 10 मार्च को दस्तावेज सत्यापन हेतु ऑनलाइन स्लॉट आवंटन किया जाएगा जिसका स्टेटस आप निम्न प्रकार से देख सकते हैं
- STEP-1 सर्व प्रथम आपको ऑनलाइन काउन्सलिंग वेबसाइट शालादर्पण न्यू पोस्टिंग पर जाना होगा
- STEP-2 अब आप यहां पर लॉगइन पर क्लिक कर आगे बढ़ें
- STEP-3 अपना यूजर नेम और पासवर्ड लगा कर लॉगइन करें
- STEP-4 आगे अपने आवेदन का स्टेटस देखने पर आपको
- STEP-5 जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन स्लॉट आवंटित किया है तो दस्तावेज सत्यापन के लिए दिनांक मिलेगी जिस दिन आपको दिए गए पते पर जाकर अपना दस्तावेज सत्यापन कार्य पूर्ण करवाना होगा ।।
LATEST NEWS:
- बढ़ती सर्दी के बीच जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया जानिए किस जिले में कब तक रहेगा अवकाश Winter Holiday extend in Rajasthan 2025
- REET 2024 Online Form, Syllabus, Level 1, 2, Apply Online
- Rajasthan GK Online Test-5
- One Word mcqs in Hindi Grammar Online Test
- Teaching Methods Online Test For REET Exam