REET Level -1 Cutoff: In order to give appointment to the post of teacher to the selected candidates in REET level-1, the education department released the cut off late on Sunday night. The cutoff is 130 for General, 127 for OBC, 119 for SC and 110 for ST. Successful candidates can get appointment before March 31.
REET लेवल-वन में चयनित कैंडिडेट्स को टीचर पद पर नियुक्ति देने के लिए शिक्षा विभाग ने रविवार देर रात कट ऑफ जारी कर दी। सामान्य के 130, OBC 127, SC 119 और ST का 110 कटऑफ रहा है। सफल कैंडिडेट्स को 31 मार्च से पहले नियुक्ति मिल सकती है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय कटऑफ जारी करने के लिए रविवार को अवकाश के दिन भी खुला।

शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि कटऑफ जारी कर दी गई है। इसी आधार पर जल्द से जल्द नियुक्ति देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवकाश के दिन भी शिक्षा निदेशालय ने काम करके कटऑफ जारी कर दी है। आगे भी कार्य इसी गति से होगा, ताकि जल्द से जल्द सभी को नियुक्ति मिल जाए। 15 हजार 500 पदों के लिए हो रही इस मशक्कत में कुल पदों से डबल कैंडिडेट्स को शामिल किया गया है। ऐसे में 31 हजार कैंडिडेट्स को चुना गया है, जिसमें 15 हजार 500 को नियुक्ति मिलेगी।

REET 2021 CUTOFF MARKS AND DISTRICT ALLOTMENT LIST FOR DOCUMENT VARIFICATION
निदेशालय ने पिछले मंगलवार को जिलावार सूची बनाने का काम भी शुरू कर दिया था। इसके साथ ही निदेशालय स्तर पर इतना काम पूरा हो गया है कि सरकार चाहे तो पंद्रह दिन में नियुक्ति आदेश भी जारी कर सकती है।
यदि आप चाहते हैं की लिस्ट सबसे पहले आप को मिले तो आप हमारे जिला ग्रुप से या टेलीग्राम ग्रुप से जरुर जुड़ें
Latest News Article:
- RSSB Fourth Class Result pdf 2025 Latest updates search by roll no
- REET Mains 2026 3rd Grade Teacher Vacancy, Admit Card, Answerkey & Result
- RSSB Upcoming Result 2026 – Conductor, 4th Class, Driver & Platoon Commander Result Date
- Rajasthan VDO Result 2025 Declared | Cut Off, 2x DV List & Marksheet Check
- Rajasthan forth Class exam 2025 result,cut-off full process
- Rajasthan Patwari Result 2025 कैसे चेक करें? मार्कशीट डाउनलोड और प्रिंट करें – Step-by-Step गाइड

4 thoughts on “REET Level -1 Cutoff: सामान्य के 130, OBC 127, SC 119 और ST का 110 रहा; निदेशालय बीकानेर ने देर रात जारी की कटऑफ”