RPSC ने स्कूल व्याख्या,एवं वरिष्ठ अध्यापक सहित सभी परीक्षा तिथि घोषित कर दिए हैं आज विभिन्न परीक्षाओं के लिए संभावित तिथियों की घोषणा की गई है Rajasthan Public Service Commission : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार (25 मई) को 6 परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी है। इन परीक्षाओं के माध्यम से कई विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Rajasthan Public Service Commission : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार (25 मई) को 6 परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी है। इन परीक्षाओं के माध्यम से कई विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं अगस्त से जनवरी के बीच आयोजित होंगी।
इन तिथियों में होगी परीक्षा
आयोग की माने तो ग्राउंड वाटर डिपार्टमेंट संवीक्षा परीक्षा 2022 के तहत जूनियर जियोफिजिसिस्ट, जूनियर हाइड्रो जियोलॉजिस्ट एवं तकनीकी सहायक-केमिस्ट्री और हाइड्रोजियोलॉजी के कुल 53 पदों की संवीक्षा परीक्षा का आयोजन 1 व 2 अगस्त 2022 को किया जाना संभावित है। इसी प्रकार एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर एवं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के कुल 22 पदों के लिए संवीक्षा परीक्षा-2022 का आयोजन 27 से 30 अगस्त 2022 तक होना संभावित है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों के कुल 6000 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 अक्टूबर के द्वितीय से चतुर्थ सप्ताह के बीच और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा-2022 के तहत 8 विषयों के कुल 9760 पदों के लिए परीक्षा 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित की जा सकती है।
वहीं, संस्कृत शिक्षा विभाग में 5 विषयों के कुल 102 पदों के लिए स्कूल लेक्चरर परीक्षा-2022 13 से 15 नवंबर के बीच और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2022 के तहत 6 विषयों के कुल 417 पदों के लिए जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में हुआ निर्णय
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की ओर से संभावित कार्यक्रमानुसार विभिन्न विभागों में 16 हजार 354 पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है। आयोग के फुल कमीशन की बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद ही विभिन्न परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथियों को जारी किया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियों की सूची

अन्य जुडी हुई ख़बरें :
- REET Mains 2026 3rd Grade Teacher Vacancy, Admit Card, Answerkey & Result
- NCERT History Rebels and the Raj : The Revolt of 1857 and Its Representations Free Online Test-10
- RSSB Upcoming Result 2026 – Conductor, 4th Class, Driver & Platoon Commander Result Date
- Life Lines of National Economy | NCERT Class 10 Geography | FREE Online Test–12
- Manufacturing Industries | NCERT Class 10 Geography | FREE Online Test–11

Exam date Jan 22And Feb 22Honi chahiye
Reet test