Types of disabilities mentioned in the Rights of Persons with Disabilities Act 2016 and symptoms of identification

Types of disabilities mentioned in the Rights of Persons with Disabilities Act 2016 and symptoms of identification, आज को पोस्ट में हम दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में उल्लेखित 21 प्रकार की निःशक्तताएं एवं पहचान के लक्षण की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे

Types of disabilities
Types of disabilities types of disabilities mentioned in the Rights of Persons with Disabilities Act 2016 and symptoms of identification

क्या है दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 ? – दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 ने वर्ष 1995 के दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम का स्थान लिया था। इस अधिनियम में दिव्यांगता को एक विकसित और गतिशील अवधारणा के आधार पर परिभाषित किया गया है और दिव्यांगता के मौजूदा प्रकारों को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है? – अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है।

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में उल्लेखित 21 प्रकार की निःशक्तताएं कौन-कौन सी हैं? –

(1) मानसिक मंदता (Mental Retardation)

(2) ऑटिज्म (Autism Spectrum Disorder)

(3) बहु निःशक्तता (Multiple Disabilities Including / deaf blindness)

(4) सेरेब्रल पाल्सी/ पोलियो/ नइंजरी आदि

(5) मानसिक रोगी (Mental Illness)

(6) श्रवण बाधित (Hearing Impairment)

(7) मूक विकलांगता (Speech Impairment)

(8) दृष्टि बाधित (Blindness)

(9) अल्प दृष्टि (Low-vision )

(10) चलन निःशक्तता (Locomotor disability)

(11) कुष्ठ रोग से मुक्त (Leprosy-cured)

(12) बौनापन (Dwarfism)

(13) तेजाब हमला पीड़ित (Acid attack victim)

(14) मांसपेशी दुर्विकास (Muscular Dystrophy)

(15) स्पेसिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी (Specific Learning disabilities)

(16) बौद्धिक निःशक्तता (Intellectual disabilities)

(17) मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis)

(18) पार्किंसंस रोग (parkinsons disease)

(19) हीमोफीलिया / अधि रक्तस्त्राव (Hemophilia)

(20) थैलेसीमिया (Thalassemia)

(21) सिकल सैल डिजीज (Sickle cell disease)

दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में उल्लेखित 21 प्रकार की निःशक्तताएं एवं पहचान के लक्षण

(1) मानसिक मंदता (Mental Retardation)- व्यक्ति समझने और दोलने आदि में अन्य हम उम्र बच्चों के समान कार्य नहीं कर पाता है • व्यक्ति परिवार के किसी सदस्य को कभी मिर्गी / दौरे आते है? या उसका शरीर जकड़ जाता है या वह बेहोश होता है ,व्यक्ति को स्वयं की आवश्यकता अभिव्यक्त करने में कठिनाई होती है। 

(2) ऑटिज्म (Autism Spectrum Disorder)- व्यक्ति को किसी कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने में कठिनाई होती,आँखे मिलाकर बात न करपाना / गुमसुम रहना ,व्यक्ति को अन्य लोगों से घुलने-मिलने में कठिनाई होती है

(3) बहु निःशक्तता (Multiple Disabilities Incuding / deaf blindness)- मानसिक मंदता / सेरेब्रल पल्सी । मानसिक रोगी/ चलन निःशक्तता/ मूक निःशक्तता / श्रवण निःशक्तता ऑटिज्म /दृष्टि बाधित कुष्ठ रोग ,उपरोक्त निःशवकता मे से 2 या 2 अधिक निःशक्तता से ग्रसित

(4) सेरेब्रल पाल्सी/ पोलियो/ नइंजरी आदि- परिवार के किसी सदस्य को कभी पैरों में जकड़न / चलने में कठिनाई हाथ से काम करने में कठिनाई होती हैं ● परिवार में किसी भी सदस्य को चलने में कृत्रिम अंग, वैशाखी, केलिपर इत्यादि का उपयोग करता है

(5) मानसिक रोगी (Mental Illness)- अस्वाभाविक व्यवहार करता है? (खुद से बाते करना, भ्रम जाल मतिभ्रम, व्यसन (नशे का आदि), अधिकतम डर/भय किसी भी वस्तु या इंसान से अत्यधिक लगाव इत्यादि) , परिवार के किसी सदस्य को बिना किसी कारण से जल्दी गुस्सा आ जाता है या गुमसुम अथवा अकेलापन लगता है व्यक्ति अपनी स्वच्छता या दुनियादारी से अन्जान है।व्यक्ति के मन में विचार आता है कि उसको कोई भगवान भूत या बाहरी शक्ति उसे नियंत्रित करती है व्यक्ति के मन में दावार आत्महत्या के विचार आते है? एवं डरता है

(6) श्रवण बाधित (Hearing Impairment)- परिवार के किसी भी सदस्य को बहरापन अथवा सुनने में कठिनाई होती है • बहरापन है ऊंचा सुनना या कम सुनता है

(7) मूक विकलांगता (Speech Impairment)- परिवार का कोई सदस्य गूंगा है? या बोलने में कठिनाई होती है. सामान्य बोली से अलग बोलता है? (जिसे कि परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य लोग नहीं समझ पाते हैं)

(8) दृष्टि बाधित (Blindness) – परिवार में कोई सदस्य है जिसे देखने में कठिनाई होती है (दृष्टिहीन) अंधा है

(9) अल्प दृष्टि (Low-vision )- कम दिखता है (60 वर्ष से कम आयु की स्थिति में) , रंगों की पहचान नहीं कर पाता है ? (60 वर्ष से कम आयु की स्थिति में)

(10) चलन निःशक्तता (Locomotor disability) –परिवार में किसी भी सदस्य को हाथ या पैर अथवा दोनों की निःशक्ता है लकवा है हाथ या पैर कट गया है

(11) कुष्ठ रोग से मुक्त (Leprosy-cured) – हाथ या पैर या अंगुलियों में विकृति/टेपन है | शरीर की त्वचा पर रंगहीन ,हाथ या पैर या अंगुलियों में सुब्त हो जाना

(12) बौनापन (Dwarfism) – व्यक्ति का कद व्यस्क होने पर भी 4 फुट 10 इंव 147 cm या इससे कम है

(13) तेजाब हमला पीड़ित (Acid attack victim)- शरीर के अंग हाथ, पैर/आंख आदि तेजाब हमले की वजह से असामान्य प्रभावित है

(14) मांसपेशी दुर्विकास (Muscular Dystrophy) – मांसपेशियां कमजोर है, मांसपेशियों में विकृति है

(15) स्पेसिफिक लर्निंग डिसऐबिलिटी (Specific Learning disabilities) – बोलने, समझने, श्रुत लेख, लेखन, साधारण जोड, बाकी, गुणा, भाग में कठिनाई होती है व्यक्ति को आकार, भार, दूरी आदि को समझने में कठिनाई होती है।  व्यक्ति को एवं परिवार के किसी भी सदस्य को भाषा समझने या शब्दों का अर्थ समझने में कठिनाई होती है। व्यक्ति को एवं किसी भी सदस्य को दिशा चिन्ह समझने में एवं वस्तुओं का बोध करने में कठिनाई होती है। 

Types of learning disability according to psychologist

डिस्लेक्सिया :- पठन संबंधित विकार


सबसे पहले डिस्लेक्सिया की खोज 1887 में की गई थी
एक नेत्र रोग विशेषज्ञ रुडोल्फ वर्ल्ड इन ने खोज की थी कि जर्मन के रहने वाले थे
Dyslexia shabd dis+ lexia से मिलकर बना है
यह Greek भाषा का शब्द है
कठिन भाषा के संदर्भ में यह वर्ड यूज़ होता है
Dyslexia ka matlab hai difficulty in speech
इससे प्रेरित बालक बोलने में घबराते हैं पढ़ने से डर लगता है
इसी वजह से यह लिखित मौखिक भाषा दक्षता सभी को प्रभावित करती है
लक्षण
1 वर्णमाला अधिगम में कठिनाई
2 अक्षरों की ध्वनियों को सीखने में कठिनाई
3 एकाग्रता में कमी
4 स्वर वर्णों का lope
5 सृष्टि और स्मृति संबंधित कठिनाई
6 शब्दों को उल्टा करके पढ़ना या
7 अक्षरों का क्रम इधर-उधर करके पढ़ना
8 अक्षरों उल्टे ढंग से दिखते हैं
9 वाक्यों में शब्दों को आगे पीछे करके पढ़ना
10 वर्तनी दोष से पीड़ित
11 समान उच्चारण वाले ध्वनियों को नहीं पहचान पाना जैसे स sh
12 शब्दकोश का अभाव
13 भाषा का अर्थ पूर्ण प्रयोग नहीं कर पाना
14 स्मरण शक्ति का क्षीण होना
15 अक्षरों को एक-एक करके धीमी गति से पढ़ना
16 पढ़ते समय किसी शब्द या पंक्ति को छोड़ देना
कारण
1 . तंत्रिका तंत्र संबंधी विकृति से होता है
यह वंशानुक्रम द्वारा भी हो सकता है
निदान
1 पारिवारिक इतिहास का अध्ययन
2 भाषा वर्तनी उच्चारण बौद्धिक योग्यता स्मृति इनसे संबंधी परीक्षण, अभ्यास करके ठीक करवाया जा सकता है

डिसग्राफिया :- लेखन sambandhit vikar


लिखे गए शब्दों को पढ़ने में कठिनाई हो ना या तो धीरे-धीरे लिख ना भद्दा लिखना या गलतियां ज्यादा करना बच्चे का जल्दी थक जाना जल्दी उंगली में दर्द होना
वर्तनी संबंधी कठिनाई
खराब हंसते लेखन
विचारों को लिपिबद्ध करने में कठिनाई
National centre for learning disabilities in 2006 मैं इन सभी बातों को लाया गया और इन बातों पर जोर दिया गया
लक्षण
1 लेखन संबंधी कार्यों में कठिनाई
2 लाइन के कभी ऊपर कभी नीचे लिखना
3 शब्दों के बीच अनियमित स्थान छोड़कर लिखना
4 अपूर्ण अक्षर य शब्द लिखना
5 अक्षरों का आकार समझने में कठिनाई होना
6 पटनी होने के बाद भी नकल करने में अधिक समय लगाना
7 वर्तनी अशुद्ध लिखना
8 अनियमित रूप और आकार वाले अक्षर लिखना
9 apathniy hasth lekhan
10 कलम पकड़ने का ढंग सही नहीं होता है
11 वाक्य या शब्द को छोड़कर करते हैं
12 लिखते समय खुद से बातें करना
13 लेखन सामग्री पर सही पकड़ना होना
कारण
Same as dyslexia
निदान
लेखन का अधिक से अधिक अभ्यास

डिसकेल्कुलिया :- गणितीय विकार गणितीय कौशल क्षमता


इनमें गणितीय योगिता की कमी होना गणितीय सक्रिया में समस्या

लक्षण
1 नाम और चेहरा पहचानने में कठिनाई हो ना
2 अंक गणितीय संक्रिया के अशुद्ध परिणाम निकालना
3 अंक गणितीय संक्रिया के चिन्हों को समझने में कठिनाई
4 गिनने के लिए उंगलियों का प्रयोग करना
5 गणितीय कार्य करने में कठिनाई
6 संख्या को पहचानने में समस्या
7 बजट या वित्तीय योजना बनाने में परेशानी
8 चेक बुक के प्रयोग में कठिनाई
9 दिशा ज्ञान का अभाव
10: नकद भुगतान में गड़बड़ी
11 नकद भुगतान में डर लगता है
12 बड़ा छोटा को पहचानने में समस्या होना
13 श्रवण दृश्य इंद्रियों से संबंधित कमी sense of humour
14 समय दूरी और गहराई को समझने में परेशानी हो ना
15 अनुमान लगाने में कठिनाई हो ना
16 रूपए पैसे के लेनदेन में परेशानी
17 समय सारणी बनाने में कठिनाई

कारण
1 हमारे माइंड में सेरीब्रम कॉर्टेक्स होता है और अगर यह सही से काम ना कर पाए तो इसके कारण भी डिस्केलकुलिया हो सकता है
2 लॉजिकल थिंकिंग में परेशानी होना
3 स्मृति संबंधी विकार

उपचार
1 अभ्यास करके
2 वास्तविक जिंदगी से जुड़कर करने से
3 उचित शिक्षण रणनीति अपनाना
4 गणितीय तथ्यों को याद करने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करना
5 video game flash card computer game chess Ludo ine sab ka prayog Karna brainstorming games
6 गणित को सरल बना कर पढ़ाना और आसान विषय बताना

डिस्प्रेक्सिया :- चित्रांकन संबंधी विकार,


इमेज नहीं बनती है
किसी भी चीज या किसी वस्तु का प्रतिबिंब नहीं बन पाता है माइंड में
खुद का लिखा हुआ अभी समझने पाना

ADHD dystesia
Attention deficit hyperactivity order
ज्ञान अभाव अति क्रियाशीलता विकृति
बच्चे में आवे के नियंत्रण में समस्या आती है
2 ध्यान केंद्रित नहीं रहता है
अनुशासनहीनता होती है शिक्षण में बाधा आती है
4 स्नायु तंत्र में विकृति होना
5 बच्चे समेत आत्मक रूप से स्थिर नहीं रहते
6 प्राथमिक स्तर पर लड़कियों की अपेक्षा लड़कों में अधिक पाया जाता है
7 भोजन में कलर या जंक फूड से एडीएचबी होने के चांसेस रहते हैं
8 सामाजिक मनोविज्ञान के कारक
ADHD के लक्षण
1 ऐसे बच्चे कोई कार्य खेल में ध्यान में कमी रहती है
2 भूलने की समस्या रहती है
3 हाथ पैर उंगलियों का चलाना
4 स्वचालित व्यवहार करना
5 प्रश्न के समाप्त होने पर पहले ही उत्तर दे देना
6 दूसरों की बात को सुने बिना बीच में काट देना
7 कार्य करने वाली सामग्री को खो देना
8 निर्देशों का ठीक से पालन नहीं करना
9 अपनी बारी का इंतजार नहीं करना
10 अतिरिक्त वार्तालाप करना
11 कक्षा कक्ष में बार-बार सीट बदलना
12 सदैव बेचैन रहना
13 भारी उत्तेजना का शीघ्र प्रभाव पड़ना
14 कही गई बातों को पूरा न सुनना

उपाय
1 खिड़की या द्वार से दूर बैठा ना
2 कार्य करने के लिए अधिक समय देना
3 विराम लेते चिंतन करें फिर कार्य करें
4 ऐसे बच्चों को सीधे प्रश्न पूछे जाएं
5 अनुपयुक्त व्यवहार पर ध्यान देन
6 उनके हिसाब से पुनर्बलन देना
7 stalin एक दवाई है यह एकाग्रता में वृद्धि करती है लेकिन यह भी विकार को ठीक नहीं कर पाती है इतनी प्रभावी नहीं है

Dysphasia: बोलने संबंधी विकार

Dysphasia:- dys+ phasia
Wak संबंधी विकार बोलने संबंधी विकार
विचारों की अभिव्यक्ति को व्याख्या के समय कठिनाई महसूस होना
बोलने में समस्या होना , represent b नहीं कर पाना
कारण
मस्तिष्क क्षति होना brain damage

(16) बौद्धिक निःशक्तता (Intellectual disabilities)- सीखने समस्या समाधान, तार्किकता आदि में कठिनाई है। प्रतिदिन के कार्यों में सामाजिक कार्यों में एवं अनुकूलन व्यवहार ( Adaptive Behavior) में कठिनाई आती है

(17) मल्टीपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis)– व्यक्ति के दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी के समन्वय में परेशानी होती है

(18) पार्किंसंस रोग (parkinsons disease)- हाथ पांव / मांसपेशियों में जकडन, तंत्रिका तंत्र प्रणाली संबंधी कठिनाई होना

(19) हीमोफीलिया / अधि रक्तस्त्राव (Haemophilia)- चोट लगने पर अत्याधिक रक्त स्त्राव होता है रक्त बहना बन्द ही नहीं होगा

(20) थैलेसीमिया (Thalassemia)- डाक्टर ने खून में हीमोग्लोबीन की विकृति एवं मात्रा कम होना बताई हो

(21) सिकल सैल डिजीज (Sickle cell disease)– चिकित्सक ने खून की अत्याधिक कमी (रक्त अल्पता बताई हो) ,खून की कमी से शरीर के अंग अवयव खराब हो गये हो

One thought on “Types of disabilities mentioned in the Rights of Persons with Disabilities Act 2016 and symptoms of identification”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *