बढ़ती सर्दी के बीच जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया जानिए किस जिले में कब तक रहेगा अवकाश Winter Holiday extend in Rajasthan 2025

बढ़ती सर्दी के बीच जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया है जानिए किस जिले में कब तक रहेगा अवकाश एवं कब खुलेगें स्कूल ! Winter Holiday extend in Rajasthan 2025 School closed in Rajasthan latest News today

बढ़ती सर्दी के बीच जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश घोषित किया

इस अवकाश में किनको जाना होगा स्कूल आइये जानते है जिलावार रिपोर्ट शीतलहर, कोहरा और कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टरों ने जिले में संचालित सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों अवकाश घोषित किया है. अलग अलग जिलों में अलग अलग तारीख तक एवं कक्षाओ का अवकाश घोषित किया गया है .Winter Holiday extend in Rajasthan 2025

आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की ठंड के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को स्कूलों से अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा. विद्यालयों का अन्य शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगा. जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी विद्यालय प्रमुख इस आदेश का अक्षरश: पालन करें.

लगातार गिरते तापमान और शीतलहर की स्थिति में छोटे बच्चों को विद्यालय आने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उचित सावधानी बरतें. जिले के सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर विद्यार्थियों और अभिभावकों को इस अवकाश की जानकारी दें. आदेश का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विभिन्न जिलों से आदेश आते ही अपलोड किये जा रहें है आप इस पेज को रिफ्रेश करके देखते रहें एवं शेयर करते रहें जिससे सही एवं सटीक जानकारी सभी बच्चों के साथ शिक्षकों तक भी पहुंचे Winter Holiday ext,end in Rajasthan 2025

अति शीत के कारण अवकाश घोषित करने वाले जिले एवं उनके आदेश Rajasthan भूगोल इतिहास कला एवं संस्कृति

जिला अवकाश आदेश
1.भरतपुर7 से 9 जनवरी तक Click Here
2.अलवर7 से 11 जनवरी तकClick Here
3.जयपुर7 से 8 जनवरी तक Click Here
4.दौसा7 जनवरी तकClick Here
5.सवाई माधोपुर7 से 11 जनवरी तकClick Here
6.धौलपुर7 से 9 जनवरी तकClick HereRajasthan भूगोल इतिहास कला एवं संस्कृति
7.डीग7 से 9 जनवरी तक Click Here
8.कोटा7 से 9 जनवरी तक Click Here
9.श्री गंगानगर7 से 11 जनवरी तकClick Here
10.बारां7 से 9 तकClick Here
11.हनुमानगढ़11 जनवरी तक Click Here
12.कोटपूतली बहरोड़ 11 जनवरी तकClick Here
13.करौली 8 जनवरी तकClick Here
14.टोंक8 जनवरी तकClick Here
15.भीलवाडा8 जनवरी तकClick Here
16.डीडवाना-कुचामन8 जनवरी तकClick Here
17.नागौर14 जनवरी तकClick Here
18.झालावाड11 जनवरी तकClick Here
19.चुरू11 जनवरी तकClick Here
20.चित्तोडगढ9 जनवरी तकClick Here
21.बीकानेर11 जनवरी तकClick Here
22.झुंझुनूं8 जनवरी तकClick Here
23.खैरतल -तिजारा 11 जनवरी तकClick Here
24.ब्यावर8 जनवरी तकClick Here
25.Click Here
26.Click Here
27.Click Here
28.Click Here
29.Click Here
30.

जयपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों को राहत, 11 जनवरी तक अवकाश, कलेक्टर ने जारी किए आदेश 

राजस्थान जिला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त आदेश यहाँ अपलोड किये जा रहें हैं , आप इस पेज को रिफ्रेश करके देखते रहें एवं शेयर करते रहें जिससे सही एवं सटीक जानकारी सभी बच्चों के साथ शिक्षकों तक भी पहुंचे Winter Holiday extend in Rajasthan 2025

  • श्रीगंगानगर,
  • धौलपुर,
  • बीकानेर,
  • चूरू,
  • हनुमानगढ़,
  • करौली,
  • सवाई माधोपुर,
  • जैसलमेर,
  • पाली,
  • दौसा,
  • जयपुर,
  • सिरोही,
  • झुंझुनू,
  • सीकर,
  • बूंदी,
  • बारां,
  • झालावाड़,
  • कोटा,
  • बांसवाड़ा,
  • चित्तौड़गढ़,
  • डूंगरपुर,
  • राजसमंद,
  • बाड़मेर,
  • जालौर,
  • भरतपुर,
  • जोधपुर ,
  • अलवर,
  • प्रतापगढ़,
  • अजमेर,
  • भीलवाड़ा,
  • नागौर,
  • टोंक,
  • उदयपुर,
  • बालोतरा,
  • डीडवाना,
  • फलौदी,
  • सलूंबर,
  • खैरथल-तिजारा,
  • डीग,
  • कोटपूतली-बहरोड,
  • ब्यावर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *