CTET Admit Card released download your admit card

ctet admit card download kare . सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है जिन्हें स्टूडेंट सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है इस बार सीटेट की परीक्षा है ऑनलाइन होंगी । विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीटेट ने मॉक टेस्ट ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करवाया है जिस पर छात्र प्रैक्टिस कर सकते हैं एवं ऑनलाइन प्रक्रिया को समझ सकते हैं।।

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए नीचे हम एडमिट कार्ड के लिंक एवं ऑनलाइन मॉडल टेस्ट पेपर के लिंक साथ में अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं।।

CTET Admit Card 2021: CBSE आज 10 दिसंबर को एग्‍जाम के एडमिट कार्ड रिलीज किये जा रहें है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना एग्‍जाम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE CTET 2021: इन बातों का रखें ख्‍याल
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्‍ट्र्रेशन नंबर की जरूरत होगी. अपने क्रेडेंशियल्‍स के साथ ही वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे.
– एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्ट‍िंग का टाइम एग्‍जाम के टाइम से 1 घंटा पहले होगा.
– परीक्षा के समय कोरोना सावधानियों का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा.
– एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य होगा.

एग्‍जाम कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार ctet.nic.in चेक करें.या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARDnewblink

Mock Test Linknew blink

CBSE CTET admit card 2021: जानें कैसे करना है डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
– “CTET December Admit Card 2021” लिंक पर क्लिक करें।
– मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
– एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
– इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

दो पालियों में होगी परीक्षा –
CTET परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को शिफ्ट-I के लिए सुबह 7:30 बजे और शिफ्ट-II के लिए दोपहर 12:30 बजे, यानी परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर होना आवश्यक है। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि CTET एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार सीटीईटी (CTET 2021) के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. इस बार नई शिक्षा नीति के अनुसार परीक्षा में प्रश्न पूछें जाएंगे। बता दें कि परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में द्विभाषी होगा।

इस परीक्षा के अंतर्गत 2 पेपर का आयोजन –
CTET 2021 परीक्षा के अंतर्गत 2 पेपर का आयोजन किया जाता है। पेपर I का आयोजन उनके लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्छुक हैं जबकि कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों को CTET पेपर II में भाग लेना व उत्तीर्ण करना होता है।

सीबीएसई सीटीईटी इनफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 के अनुसार सीटीईटी 2021 का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा। परीक्षा पास करने वाले युवाओं का सीटीईटी सर्टिफिकेट (CTET certificate) ताउम्र वैलिड रहेगा।

FREE ONLINE TEST SERIES
आज 13-12-2021 को शाम 7:00 बजे बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
के महत्वपूर्ण 30 प्रश्नों का
http://rjteachers.com पर ऑनलाइन टेस्ट होगा। टेस्ट का लिंक, उत्तरमाला एवं रैंकशीट हम आपको हमारे टेलीग्राम पर प्रेषित करेंगे इस लिए आप टेलिग्राम पर अवश्य जुड़ें ।।

https://t.me/learnwithcp

यह टेस्ट CTET , MPTET, UPTET, HTET , DSSSB, KVS, आदि भर्ती परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।।
इस लिंक पर क्लिक कर आप हमसे यूट्यूब पर जुड़े👇🏻👇🏻

https://youtube.com/channel/UC1cS5s_6XKWAdbQy2yp_z8A?sub_confirmation=1➖➖➖➖➖➖➖➖➖

नोट- इस टेस्ट में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की रैंक जारी की जाएगी अत: अपनी तैयारी को परखने के लिए अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक यह मैसेज भेजेते रहें ।।

12 thoughts on “CTET Admit Card released download your admit card”

  1. My wife ka admit m center name and time not allowed
    Name – Nirma bai kumhar & Babu lal kumhar
    DOB -01/01/1989

  2. Pingback: CDP Online Test For CTET,MPTET,HTET,UPTET Exams-1 - RJ Teachers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *