सादर अभिवादन दोस्तों , आज आप सब की बहुत ज्यादा डिमांड पर हम लेकर आये हैं शिक्षा मनोविज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट जोकि REET मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित है इसमें हमने उन प्रश्नों का समावेश किया है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है आज के टेस्ट में दिए गए प्रश्न हल करें
NOTE- सभी प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़कर उत्तर दीजिये इस प्रश्नपत्र में नकारात्मक अंकन किया जायेगा अत: जो प्रश्न नहीं आये उसे आप रिक्त छोड़ सकते हैं
|| समय 8 बजे तक टेस्ट देने वालो को ही Negative Marking वाली रैंक शीट में शामिल किया जाता है !!
RESULT रात 8:00 बजे एवं RANK 9:00 बजे जारी की जाएगी |
REET MAIN EXAM PSYCHOLOGY TEST-1
आपका रिजल्ट एवं रैंक शीट शाम को यहाँ अपडेट होगा
आप रिजल्ट शाम 10:00 बजे इसी पोस्ट पर आकर देख सकते है रैंक लिस्ट और उत्तरमाला हमारे टेलीग्राम और whatsaap ग्रुप में प्रेषित होगी आप नीचे क्लिक कर ज्वाइन कर ले
PSYCHOLOGY SYLLABUS FOR REET MAIN EXAM 2023
शैक्षणिक मनोविज्ञान :- 10 प्रश्न – 20 अंक
• शैक्षिक मनोविज्ञान: अर्थ, क्षेत्र एवं कार्य
• बाल विकास अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक
• बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
• व्यक्तित्व संकल्पना, प्रकार व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन
• बुद्धि संकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन
● अधिगम का अर्थ एवं अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
• अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त
● अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ
• विविध अधिगमकर्ता के प्रकार : पिछड़े विमंदित प्रतिभाशाली. सर्जनशील, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी इत्यादि
• अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
• अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव
• समायोजन की संकल्पना, तरीकें एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका
दोस्तों आपको हमारा ये प्रयास कैसा लगा ये बात आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताएं
मॉक टेस्ट की विशेषता जो इसे सबसे अलग बनाती है
- यहां पर हम रोज आपको Education Psychology Online test के 30 प्रश्नों का मॉक टेस्ट उपलब्ध करवाया हैं.
- ये समस्त प्रश्न अध्यपक बनने की सभी परीक्षाओं के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है
- इन प्रश्नों को आपको निश्चित समय के अंदर करना होता है.
- प्रत्येक प्रश्न का आंसर देने के बाद तुरंत आप उसका आंसर चेक कर सकते हैं
- मॉक टेस्ट खत्म होने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मॉक
- टेस्ट खत्म होने के बाद अपना नाम और ईमेल आईडी लिखकर अपना रिजल्ट सेव कर सकते हैं.
- आपके अलावा जिन विद्यार्थियों ने मॉक टेस्ट दिया है आप उनका रिजल्ट भी आप रैंक शीट में चेक कर सकते हैं.
Good
Gg
My result
आप https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdiA3GugWVn_ZSFmgnFtmVB9AsSNp5dC-0AhQ_WfTn-JxuiSg/viewform?usp=sf_link लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
My result
Very nice
Nice sir ji
Hindi