UPTET 2021 ANSWER KEY: The provisional answer series of four series of question booklets related to the examinations of Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2021 held on 23.01.2022 have been published which is available on the website https://updeled.gov.in. In the order of the published answer series, if the interested candidates want to bring any objection to the notice, then they can bring it to the notice online through the above specified website from the afternoon of 28.01.2022 to 01.02.2022 subject to the following conditions.
UPTET 2021 ANSWER KEY: दिनांक 23.01.2022 को आयोजित उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रश्नपुस्तिकाओं के चारों सीरीज की अनन्तिम उत्तरमाला प्रकाशित की जा चुकी है जो वेबसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है। प्रकाशित उत्तरमाला के क्रम में यदि इच्छुक अभ्यर्थी कोई आपत्ति संज्ञान में लाना चाहते हैं तो निम्नलिखित शर्तो के अधीन दिनांक 28.01.2022 के अपराह्न से दिनांक 01.02.2022 तक उक्त निर्दिष्ट वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन संज्ञान में ला सकते हैं
Rules for Objection:
1. अभ्यर्थियों को प्रकाशित उत्तरमाला के प्रति आपत्ति दर्ज कराये जाने हेतु प्रति प्रश्न रू0 500 की दर से ऑनलाइन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। आपत्ति शुल्क जमा नहीं किये जाने पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
2. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन दर्ज करायी गयी आपत्ति, विषय विशेषज्ञों द्वारा सही पाये जाने पर अभ्यर्थी द्वारा भुगतान की गयी धनराशि परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त अभ्यर्थी को ऑनलाइन वापस (Refund) कर दी जाएगी। दर्ज करायी गयी आपत्ति सही नहीं पाये जाने पर अभ्यर्थी द्वारा प्रति प्रश्न की दर से भुगतान किया गया शुल्क किसी भी स्थिति में वापस (Refund) नही किया जाएगा। इसके लिए अनिवार्य है कि अभ्यर्थी विभाग द्वारा प्रकाशित उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज करने से पूर्व भली-भाँति सुनिश्चित हो लें।
3. अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन दर्ज करायी गयी आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त अभिमत के अनुसार उत्तरमाला को अद्यतन करते हुए अंतिम उत्तरमाला प्रकाशित की जाएगी। अंतिम उत्तरमाला के प्रकाशन के उपरान्त प्रकाशित उत्तरमाला के क्रम में किसी भी प्रकार के प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें।
4. ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर कराने में किसी भी प्रकार के साक्ष्य / अभिलेख वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जाएगें। अभ्यर्थी आपत्ति के साक्ष्य के रूप में Book Reference का नाम एवं सदर्भित पृष्ठ संख्या प्रश्न के सामने Remark विकल्प पर अंकित कर सकते हैं।
5. आपत्ति केवल निर्दिष्ट वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार की जायेगी। व्यक्तिगत, पत्राचार एवं मोबाइल आदि किसी अन्य माध्यम से कोई भी आपत्ति किसी भी परिस्थति में स्वीकार नहीं की जायेगी। निर्धारित अंतिम तिथि 01.02.2022 के उपरान्त इस सम्बन्ध में कोई भी आपत्ति / प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं की जायेगी।
DOWNLOAD NOTIFICATIONS AND ANSWERKEY
- Answer KEY Press Release For UPTET 2021
- UPTET_2021_PRIMARY_ANSWER_KEY
- UPTET_2021_UPPER_PRIMARY_ANSWER_KEY
RELATED NEWS:
- REET 2022 : RESULT DECLARED CHECK YOUR RESULT NOW
- PRE REET 2022 Result : BSER Declare Result Soon
- REET MAIN EXAM-2023 TAGET BASE TEST-2
- REET Answer Key 2022 Level 1 & 2 Download now @www.reetbser2022.in
- Learn About Hotel Management Here!
UPTET उत्तरमाला पर आपत्ति दर्ज करने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
UPTET Answer Keys Objection
For Updates Refer Notification
UPTET answer key 1&2paper