Rajashtan board of secondary education is going to issue Reet 2021 exam Certificate in one week of January 2022 As much as the Rajasthan Board of Secondary Education had shown readiness in releasing the result of Rajasthan Teacher Eligibility Test, now the same carelessness is being taken in the distribution of eligibility certificates. The board had released the result in 37 days, but even after 60 days of the result, the distribution of REET certificates has not started. More than 11 lakh candidates who have got the eligibility of REET are waiting for the certificates. Of these, 3.30 lakh candidates were declared eligible for Level One and 7.73 lakh candidates were declared eligible for Level Two.
REET-2021 was organized by the board on 26 September in the state. About 13 lakh students out of 16.50 lakh appeared in this examination. On the 37th day after the examination, on November 2, the board president surprised everyone by releasing the results in a hurry at 8 am. Then no one was told why suddenly there was a need to release the results so soon. However, on this day the Board President had announced that the distribution of REET eligibility certificates would be started in December. But 59 days have passed and the month of December is also over.
From application 10, certificates required, this government has started the process of teacher recruitment for 32 thousand posts. Applications for this will be filled from January 10 to February 9. So the candidates will need the certificates of REET.
यदि आप किसी अन्य विषय का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपना टेस्ट चुनें।।
And January has started. Till now neither the distribution of certificates has started nor it is yet known when the distribution will start. Unemployed candidates are waiting for the certificates.
Due to the early release of the result, there was a danger of being out of teacher recruitment in front of about one lakh candidates studying B.Ed second year. Because they should have possessed B.Ed degree by the date of result of REET. However, the government had taken over the matter in time and had given them the freedom to obtain B.Ed degree till the last date of application for teacher recruitment.
“Printing of certificates is going on. It takes time to print such a large number of certificates. Still the distribution will be started in a week. Pro. DP – Jarauli, Chairman, Rajasthan Board of Secondary Education
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी करने में जितनी तत्परता दिखाई थी, अब पात्रता प्रमाण पत्रों के वितरण में उतनी ही लापरवाही बरती जा रही है। बोर्ड ने परिणाम तो 37 दिन में जारी कर दिया था, लेकिन परिणाम को 60 दिन बीत जाने के बाद भी रीट प्रमाण पत्रों का वितरण प्रारंभ नहीं हुआ है। रीट की पात्रता प्राप्त करने वाले 11 लाख से अधिक अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें 3.30 लाख अभ्यर्थी लेवल वन और 7.73 लाख अभ्यर्थी लेवल टू के लिए पात्र घोषित किए गए थे।बोर्ड की ओर से 26 सितंबर को प्रदेश में रीट-2021 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 16.50 लाख में से करीब 13 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद 37वें दिन 2 नवंबर को बोर्ड अध्यक्ष ने आनन फानन में सुबह 8 बजे ही परिणाम जारी कर सबको चौंका दिया था। तब किसी को नहीं बताया गया कि अचानक इतनी जल्दी परिणाम जारी करने की नौबत क्यों आई। हालांकि इस दिन बोर्ड अध्यक्ष ने ऐलान किया था कि दिसंबर में रीट पात्रता प्रमाण पत्रों का वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
आप हमें Telegram Group पर ज्वाइन करें जिससे प्रतिदिन आयोजित होने वाले ऑनलाइन टेस्ट की सूचना,लिंक, रिजल्ट, उत्तरमाला एवं रैंकशीट आप तक सीधी पहुंच सके ।।
लेकिन 59 दिन बीत चुके हैं और दिसंबर का महीना भी खत्म हो गया आवेदन 10 से, प्रमाण-पत्र जरूरी इस सरकार ने 32 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसके लिए आवेदन 10 जनवरी से 9 फरवरी तक भरे जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को रीट के प्रमाण पत्रों की जरूरत पड़ेगी।और जनवरी प्रारंभ हो गया है। अभी तक न तो प्रमाण पत्रों का वितरण प्रारंभ हुआ और न ही अभी यह पता है कि कब से वितरण प्रारंभ होगा। बेरोजगार अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों का इंतजार कर रहे हैं।परिणाम जल्दी जारी होने से बीएड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे करीब एक लाख अभ्यर्थियों के सामने शिक्षक भर्ती से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया था। क्योंकि उनके पास रीट के परिणाम की तिथि तक बीएड की डिग्री होनी चाहिए थी। हालांकि समय रहते सरकार ने यह मामला संभाल लिया था और उनको शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तक बीएड की डिग्री प्राप्त करने की छूट प्रदान कर दी थी।
“प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग चल रही है। इतनी अधिक संख्या में प्रमाण पत्रों की प्रिंटिंग में समय लगता है। फिर भी एक सप्ताह में वितरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।” प्रो. डीपी – जारौली, अध्यक्ष, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
Bstc session 2019-21ki marksheet and digri kb aayegi please inform
सत्र 2018 से 2020 कि तो आने दो भाई