Avikari Shabd Avyay in Hindi Grammar Online Test-12

Avikari Shabd Avyay in Hindi Grammar

हिंदी व्याकरण में अविकारी शब्द अव्यय

अविकारी का शाब्दिक अर्थ है-‘जिसमें विकार या परिवर्तन न आए।‘ अविकारी को अव्यय भी कहते हैं, अव्यय का अर्थ है-‘जो व्यय न हो।‘ अतः प्रयोग की दृष्टि से ऐसे शब्द जिनमें लिंग, वचन, कारक, काल, पुरुष इत्यादि के अनुसार कोई विकार उत्पन्न नहीं होता, उन्हें अविकारी शब्द कहते हैं तथा चूंकि ये कभी व्यय नहीं होते अर्थात् हमेशा एक जैसे रहते हैं इसलिए इन्हें अव्यय भी कहते हैं। आज के ऑनलाइन टेस्ट में Avikari Shabd Avyay in Hindi Grammar ,अव्यय के भेद कैसे पहचाने? क्रियाविशेषण अव्यय के उदहारण, विस्मयादिबोधक अव्यय के उदहारण, समुच्चय बोधक अव्यय के उदहारण, सम्बन्ध बोधक अव्यय के उदहारण आदि प्रश्नों को समाहित किया है||

अव्यय Online Test-12

HINDI ONLINE TEST SERIES

हमें WhatsApp या Telegram ग्रुप पर ज्वाइन करें

अव्यय, अव्यय का अर्थ, अव्यय का वाक्य में प्रयोग कीजिए, अव्यय किसे कहते हैं, अव्यय की परिभाषा भेद और उदाहरण, अव्यय के कितने भेद है उदाहरण सहित वर्णन करें?, अव्यय के कितने भेद होते हैं?, अव्यय के भेद in Hindi, अव्यय के भेद in Hindi Grammar, अव्यय के भेद व उदाहरण, अव्यय के भेद हिंदी व्याकरण, कब का अव्यय शब्द?, के ऊपर कौन सा अव्यय है?, क्रियाविशेषण अव्यय के उदहारण, विस्मयादिबोधक अव्यय के उदहारण, समुच्चय बोधक अव्यय के उदहारण, सम्बन्ध बोधक अव्यय के उदहारण आदि प्रश्नों को समाहित किया है |अव्यय शब्द हर स्थिति में अपने मूल रूप में रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है। जैसे :- जब , तब , अभी ,अगर , वह, वहाँ , यहाँ , इधर , उधर , किन्तु , परन्तु , बल्कि , इसलिए , अतएव , अवश्य , तेज , कल , धीरे , लेकिन , चूँकि , क्योंकि आदि।

One thought on “Avikari Shabd Avyay in Hindi Grammar Online Test-12”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *