HTET 2021 Result Declared: हरियाणा पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम जारी यहां चैक करें अपना स्कोर

HTET 2021 Result: The results of the Teacher Eligibility Test Level-1, 2 and 3, conducted by the Haryana School Education Board last month, have been declared today, according to which 13.70 percent of Level 1 (PRT), Level- 04.30 percent candidates of 2 (TGT) and 14.52 percent of level-3 (PGT) candidates have passed. Candidates who appeared in the Haryana TET exam can check their result by visiting the official website https://bseh.org.in/.

HTET 2021 Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से पिछले महीने को संचालित करवाई गई अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जिसके अनुसार लेवल 1 (पीआरटी) के 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के 14.52 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हरियाणा टीईटी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।

HTET Result-2021  Click Herenew blink

HTET 2021 Answer key for Download

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एचटीईटी लेवल-1, 2 व 3 की परीक्षाओं का आयोजन 18 दिसंबर व 19 दिसंबर 2021 को किया गया था। एचटीईटी रिजल्ट केे साथ ही तीनों लेवल की परीक्षा के आंसर की भी जारी कर दिए गए हैं।

बोर्ड मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कुल 1,87,951 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 58,391 पुरूष, 1,29,559 महिलाएं व 01 ट्रांसजेंडर शामिल है। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यार्थियों में से 5440 उत्तीर्ण हुए जिनमें 2,147 पुरुष और 3,293 महिलाएं शामिल हैं।

FINAL ANSWER KEY HTET 2021 LEVEL- I, II & III 


लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 77,510 अभ्यार्थियों में से 3331 उत्तीर्ण हुए जिनमें 1,327 पुरुष और 2,004 महिलाएं हैं। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70,733 अभ्यार्थियों में से 10269 उत्तीर्ण हुए जिनमें 3,633 पुरुष और 6,636 महिलाएं हैं।

अन्य सम्बंधित न्यूज़:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *