JNVST 2021: Application Form, Syllabus, Exam Dates, Eligibility, Pattern, Admit Card & Result

Navodaya Vidyalaya Admission 2021

Navodaya Vidyalaya Admission 2021: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रतिवर्ष एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल टेस्ट यानी कि JNVST 2021 के नाम से जाना जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए विद्यालय समिति की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गयी है। 22अक्टूबर 2020 से   JNVST Application Form 2021 छात्रों के लिए उपलब्ध करा दिए है । जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के इच्छुक छात्र-छात्राएं विद्यालय समिति की ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी अलग-अलग लिंक्स से अपना एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, आंसर की, रिजल्ट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जेएनवीएसटी 2021 परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है। JNVST 2021 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

JNVST 2021 Application form
JNVST 2021 Application form

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test – 2021

JNV Selection Test for admission to Class-VI in JNVs for the academic session 2021-22 will be held in On Saturday, the 10th April, 2021 at 11.30 A.M in one phase for all Jawahar Navodaya Vidyalayas.

JNVST Admission 2021 Short Details:

कार्यक्रमतारीख
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि22अक्टूबर 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 दिसम्बर 2020
परीक्षा की तिथि10th April, 2021 at 11.30 A.M
परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि2 सप्ताह पहले
Online Application formयहाँ क्लिक करें
Admit Card परीक्षा पूर्व
Answer keyपरीक्षा होने के बाद
Result27-09-2021

JNVST 2012 RESULT DECLARED

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने वर्ष 2021 आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते हैं । इस प्रवेश परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने परीक्षा परिणाम दिनांक 27 सितंबर 2021 को जारी किया है जिसे आप देख सकते हैं

रिजल्ट देखने के लिए इस पेज के नीचे रिजल्ट का लिंक लगाया गया है जिस पर आप क्लिक करें एवं विद्यार्थी के रोल नंबर तथा जन्मतिथि दर्ज करने के बाद सबमिट करें आपको विद्यार्थी के प्रवेश का स्टेटस दिखाई देगा यदि विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ है तो आपको इस प्रकार का मैसेज दिखाई देगा कांग्रेचुलेशन

JNVST 2021 Application Form:

  • Firstly visit the official website of NVS: https://navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-class/
  • Then search for the Navodaya Vidyalaya Admission Form 2021 link on the homepage
  • Select the link of “apply now”.
  • Fill the required details in the application form such as email ID, mobile no. etc.
  • The candidates will get successfully registered.
  • After that fill the rest of the details in the application form like personal details, qualification details, and other information correctly.
  • Upload scanned documents asked in the prescribed format.
  • Review all the details.
  • Submit the application form.
  • Take a print out of the application form for future references.

सैनिक स्कूल में प्रवेश शुरू हो गए है सम्पूर्ण जानकारी यहाँ है हिंदी में

Navodaya Vidyalaya Admission 2021 Eligibility:

All the candidates/ parents must check the required Navodaya Vidyalaya Admission Form 2021 Eligibility before filling the application form. Only if the eligibility is fulfilled then the application form must be filled.  Eligibility criteria for admission to JNVs are as follows-

  • The age of the Candidate must be between 9 to 13 years.
  • Candidate must have passed class V from a recognized board.
  • Candidates must not have appeared in the JNVST test earlier.
  • आवेदक वर्तमान सत्र 2020 -21 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
  •  आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2008 से 30-04-2012 (दोनों तिथियाँ भी शामिल)

JNVST 2021 Exam Pattern:

SubjectNo. of QuestionsTotal MarksTime Duration
Mental Ability40 Questions50 Marks60 minutes
Arithmetic20 Questions25 Marks30 minutes
Language20 Questions25 Marks30 minutes
Total80 Questions100 Marks120 minutes

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा परीक्षा पैटर्न 2021

  • इस परीक्षा में छात्रों को दो घंटे का समय दिया जाता है।
  • परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू हो कर दोपहर 01:30 बजे तक चलेगी।
  • परीक्षा 3 भागों में आयोजित की जाने वाली है।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार से पूछे जाते हैं।
  • प्रवेश परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है।
  • इस प्रवेश परीक्षा में मेन्टल एबिलिटी टेस्ट, अर्थमेटिक टेस्ट एवं लैंग्वेज टेस्ट से प्रश्न आते हैं।
  • मेन्टल एबिलिटी टेस्ट से कुल 50 अंकों के प्रश्न आते हैं।
  • प्रश्नों की संख्या 40 होती है।
  • इस भाग के लिए छात्रों को 60 मिनट समय दिया जाता है।
  • अर्थमेटिक टेस्ट से 25 अंक के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस भाग के लिए 30 मिनट समय निर्धारित की गई है।
  • लैंग्वेज टेस्ट से भी 25 अंक के पूछे जाते हैं।
  • इस भाग से कुल 20 प्रश्न आते हैं।
  • इस भाग के लिए 30 मिनट समय दिया जाता है।

JNVST 2021  Class VI Syllabus:

  1. Mental Ability:
  • Pattern completion
  • Odd one out
  • Figure series completion
  • Analogy
  • Figure matching
  • Punched Hold Pattern-Folding/unfolding
  • Embedded figures
  • Geometrical Figure Completion
  • Mirror images
  • Space visualization
  • Arithmetic:
  • Number system
  • Whole number
  • LCM and HCF of numbers
  • The fractional number and four fundamental operations on them
  • Factors and multiple including their properties
  • Profit and loss
  • Perimeter
  • Area and volume
  • Simplification of Numerical Expressions
  • Percentage and its applications
  • Decimals and fundamental operations on them
  • Applications of number in measure length
  • Simple interest
  • Distance
  • time and speed
  • Conversion of fractions to decimals and vice – versa
  • mass
  • capacity
  • time
  • money
  • Approximation of expressions
  • Language:
  • Comprehension passage and Grammar Topics

JNVST Admit Card 2021:

The Admit Card of JSVST will be released by Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti. जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की होने वाली प्रथम फेज़ परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर 2020 में जारी किये जा सकते हैं एवं दूसरे फेज़ की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मार्च 2021 में जारी किये जा सकते हैं। एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किये जायेंगे जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जा सकते हैं। किसी भी छात्र को एडमिट कार्ड डाक या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाता है। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना आवश्यक होता है। एडमिट कार्ड नहीं होने पर आपको परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।

JNVST 2021 Answer Key

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 आंसर की: परीक्षा खत्म होने के कुछ दिन बाद प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी। आसंर की जारी होने की जारी होने के बाद छात्र अपने आंसर देख सकते हैं और ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार आंसर की जारी होने के बाद ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं, इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से भी प्राप्त कर सकते हैं। आंसर की प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करना होगा उसके बाद ही उम्मीदवार आंसर की प्राप्त कर सकतें हैं।

JNVST Result 2021:

The result of JSVST will be announced on the official website. नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के कुछ समय बाद ही छात्रों के परिणाम जारी किये जायेंगे। परिणाम दोनों फेज़ की परीक्षा के लिए अलग-अलग जारी किये जायेंगे। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जायेगा। आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति ने 27 सितंबर 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं आप हमारे पेज से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test – 2021 Downloads

क्रम संख्यादस्तावेजलिंक
1JNVST 2021 विस्तृत प्रॉस्पेक्टसClick here
2JNVST 2021 ऑफिसियल वेबसाइटClick here
3JNVST 2021 Online Application Form LinkClick here
4JNVST 2021 एडमिट कार्ड लिंकClick here
5JNVST 2021 Answer key लिंकClick here
6JNVST 2021 Result लिंकClick here

2 thoughts on “JNVST 2021: Application Form, Syllabus, Exam Dates, Eligibility, Pattern, Admit Card & Result”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *